Microsoft Server Outage: साइबर अटैक या कुछ और? माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप तो X पर आ गई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- आज नहीं है...
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के बाद जब एयरलाइंस और काम-धंधों पर बड़े स्तर पर असर पड़ा तो कई लोगों ने इसकी आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में एक्स पर '#Windows11', '#Microsoft' और '#CyberAttack' जमकर ट्रेंड हुआ, जिसके साथ लोगों ने मजेदार मीम्स, फोटो और वीडियो शेयर किए.
@cb_doge के हैंडल से एक्स पर कहा गया कि सबकुछ डाउन हो गया पर यह ऐप (एक्स) अभी भी काम कर रही है. इस यूजर के पोस्ट को एलन मस्क ने शेयर किया है.
@aniketnofficial के हैंडल से लिखा गया, मुझे लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हमें वीकेंड (सप्ताह के अंत) से पहले ही छुट्टी दे दी है. इस यूजर के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया, जिसमें एक लैपटॉप पर एरर दिखा रहा था.
@AKSHAYHISTORY के अकाउंट से लिखा गया कि कई जगह पर क्राउड स्ट्राइट अटैक देखने को मिला है. क्या आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं?
@Mrutyunjayaswa9 नाम के यूजर ने कहा कि लाइनक्स इस समय भी काम कर रहा है. इस बीच, @saiyedida ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विंडोज डाउन होने के बाद एक कर्मचारी घर लौटते दिखा.
हालांकि, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कहा गया कि वह उस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है, जिसमें यूजर्स उसकी ऐप और सेवाओं को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.
अमेरिका में डेल्टा, यूनाइटेड और अमेरिकन एयरलाइंस जैसी विमानन कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुईं तो भारत में उड़ानों (विस्तारा और अकासा) पर असर देखने को मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -