Union Cabinet Expansion: मोदी कैबिनट का हुआ विस्तार, 36 नए चेहरों के साथ कुल 43 मंत्रियों ने लीं शपथ, तस्वीरें में देखें
PM Modi Cabinet Expansion: शपथ लेने वालों में सबसे पहला नाम था नारायण राणे का. वह राज्यसभा सदस्य हैं. वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुराग ठाकुर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री थे, लेकिन उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए प्रमोशन कर कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है.
हरदीप पुरी शहरी विकास राज्य मंत्री थे. कैबिनेट विस्तार में जिन 7 मंत्रियों का प्रमोशन किया गया उनमें हरदीप पुरी भी शामिल हैं. उनका प्रमोशन कर कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है.
मनसुख मांडविया रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री थे. उनका प्रमोशन कर परफॉर्मेंस के आधार पर कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी कैबिनेट में शामिल 36 नए चेहरों में से एक हैं. वह मध्य प्रदेश राज्यसभा से सांसद है. इससे पहले वह कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. उनके बीजेपी में शामिल होने और कांग्रेस विधायकों के तोड़ने के बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
भूपेन्द्र यादव को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. वह राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं.
आरके सिंह मोदी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री थे. उनके काम के परफॉर्मेंस के आधार पर प्रमोशन करते हुए कैबिनेट रैंक दिया गया है.
सर्वानंद सोनोवाल असम के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उन्हें पहली बार कैबिनेट में जगह दी गई है.
जी. किशन रेड्डी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री थे. उनका प्रमोशन कर कैबिनेट रैंक दिया गया है.
किरेन रिजिजू का भी मोदी कैबिनेट में प्रमोशन किया गया है. वह खेल राज्य मंत्री थे. अब उनका प्रमोशन कर कैबिनेट रैंक दिया गया है.
जिन 7 नेताओं का मोदी कैबिनेट में प्रमोशन किया गया है उमें पुरुषोत्तम रूपाला भी शामिल हैं. रूपाला कृषि राज्य मंत्री थे. अब उनका कद बढ़ाकर कैबिनेट रैंक दिया गया है.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉक्टर वीरेन्द्र कुमार को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है.
रामचंद्र प्रताप सिंह यानी आरसीपी सिंह बिहार से राज्यसभा सांसद हैं. वह जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
सहयोगी दल एलजेपी के बागी गुट के नेता पशुपति पारस को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है. वह बिहार के हाजीपुर से सांसद हैं.
अश्विनी वैश्नव को भी मोदी कैबिनेट में जगह दी है. वह ओडिशा से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद और पूर्व नौकरशाह हैं.
गौरतलब है कि 43 शपथ लेने वाले मंत्रियों में पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल (अपना दल), सत्य पाल सिंह बघेल, राजीव चंद्रशेखर, शोभा करणडालजे, भानू प्रताप सिंह वर्मा, दर्शन विक्रम, मीनाक्षी लेखी, अनुपपूर्णा देवी, ए नारायणसामी, कौशल किशोर, अजय भट्ट, बीएल वर्मा, अजय कुमार, देवसिंह चौहान, भगवंथ खूबा, कपिल पाटिल, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भागवत कराद, राज कुमार रंजन सिंह, भारती प्रवीण पवार, विशेश्वर टूडू, शांतुन ठाकुर, मुंजापारा महेंद्र भाई, जॉन बराला, एल मुर्गुन , निशित प्रमाणिक भी शामिल हैं.
जिन मंत्रियों को प्रमोशन दिया जाएगा उनमें पुरुषोत्तम रुपाला, अनुराग ठाकुर, मनसुख मंडाविया, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, जी किशन रेड्डी और किरेन रिजिजू का नाम शामिल है.
इससे पहले, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्रम मंत्री संतोष गंगवार और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, राव साहब दानवे, रतन लाल कटारिया, प्रताप सारंगी और देव श्री बैनर्जी ने भी केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -