11 जुलाई तक इन मंत्रियों को खाली करने होंगे सरकारी बंगले, लिस्ट में मुरलीधर, स्मृति ईरानी से राजीव चंद्रशेखर का भी है नाम
लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व सांसदों को लुटियंस बंगला जोन से अपना सरकारी घर खाली करना होगा. जहां 17वीं लोकसभा के जो सांसद 18वीं लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके हैं, ऐसे पूर्व सांसदों को लोकसभा की हाउस समिति ने नोटिस जारी किया गया है. इस लिस्ट में यूपी के 6 सांसद शामिल हैं जिनमें महेंद्रनाथ पांडेय, स्मृति ईरानी, संजीव बालियान, भानुप्रताप वर्मा, अजय मिश्रा टेनी, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस नोटिस में कहा गया है कि उन्हें एक महीने में सरकारी घर खाली करना होगा. पूर्व सांसदों को 5 जुलाई और पूर्व मंत्रियों को 11 जुलाई तक सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. जिसमें पूर्व मंत्री भारती पवार का नाम शामिल है.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 2.0 के 17 केंद्रीय मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा था, मंत्रियों के पास 11 जुलाई तक बंगला खाली करने का समय है. इस बाबत उन्हें नोटिस भी जारी किया गया है. इन मंत्रियों में राजस्थान से कैलाश चौधरी का नाम भी है.
शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टर ऑफ स्टेटस ने नोटिस जारी किया है. कर्नाटक से आने वाले भगवंत खुबा भी लोकसभा चुवाव हार गए हैं, जिसके चलते उनको नोटिस जारी हुआ है.
इसी कड़ी में महाराष्ट्र के एक और पूर्व मंत्री कपिल पटेल को भी नोटिस मिला है, जिन्हें 11 जुलाई तक बंगला खाली करने का आदेश जारी हुआ है.
लोकसभा चुनाव हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश जारी हुआ है. जिनमें शामिल हैं महाराष्ट्र से रावसाहेब दानवे जो इस लोकसभा चुनाव में हार गए थे.
नियम के मुताबिक लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर सरकारी घर खाली करना होता है. वहीं, इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद सुभाष सरकार का नाम भी शामिल हैं.
शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले आदेश में इन मंत्रियों को 11 जुलाई तक अपना सरकारी आवास खाली करने को कहा गया है. जिन पूर्व मंत्रियों को नोटिस भेजा गया है उनमें, पश्चिम बंगाल से पूर्व सांसद निशित प्रामाणिक का नाम भी शामिल हैं.
मोदी सरकार के हारे हुए पूर्व मंत्रियों में शामिल पूर्व मंत्री वी मुरलीधरन का नाम भी शामिल हैं. जिन्होंने इस लोकसभा चुनाव से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके लिए उनकों भी नोटिस जारी किया गया है.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार 2.0 के हारे हुए पूर्व मंत्रियों में शामिल केरल से हारे पूर्व आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर को भी नोटिस जारी किया गया है. उन्हें त्रिवेंद्रपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर से हार का सामना करना पड़ा है.
17वीं लोकसभा के जो सांसद 18वीं लोकसभा का चुनाव नहीं जीत सके हैं, ऐसे में झारखंड से पूर्व सांसद और मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम भी शामिल हैं, जिन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला है.
राष्ट्रपति ने 5 जून को सत्रहवीं लोकसभा भंग कर दी थी, ऐसे में पूर्व सांसदों के पास अपने सरकारी घर को खाली करने के लिए केवल 5 जुलाई तक का ही समय है. जिसमें बिहार से पूर्व सांसद और मंत्री आरके सिंह का नाम भी शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -