मंगोलिया के राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह को गिफ्ट में दिया घोड़ा, देखें तस्वीरें
खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घोड़े की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि मंगोलिया में हमारे खास मित्रों से एक खास तोहफा मिला है. मैंने इस शानदार सुंदरता का नाम तेजस रखा है. आगे उन्होनें लिखा, ''धन्यवाद राष्ट्रपति खुरेलसुख, धन्यवाद मंगोलिया.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों (5-7 सितंबर) तक मंगोलिया की आधिकारिक यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होनें दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और सामरिक साझेदारी को मजबूत करने पर खास चर्चा की. उन्होनें मंगोलिया के राष्ट्रपति सहित अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सैखानबयार गुरसेद से मंगोलिया की राजधानी उलानबाटर में द्विपक्षीय वार्ता की.
रक्षा मंत्री ने स्टेट ग्रेट खुराल (मंगोलिया की संसद) के अध्यक्ष से भी भेंटवार्ता की. रक्षा मंत्री ने भारत की सहायता से निर्मित एक साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का भी शुभारंभ किया और भारत की सहायता से बनने वाले भारत-मंगोलिया मैत्री स्कूल की आधारशिला रखी. उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और बढ़ाने के लिए प्रभावी और व्यावहारिक पहलों पर चर्चा की और आपसी हित के क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया.
उल्लेखनीय है कि भारत ने मंगोलिया के साथ 1955 में राजनयिक संबंध स्थापित किए थे. मंगोलिया ने भारत को एक सामरिक साझेदार और आध्यात्मिक पड़ोसी घोषित किया है. साल 2015 में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान दो एशियाई लोकतंत्र के बीच सामरिक साझेदारी की घोषणा की गई थी. मंगोलिया के साथ द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण तत्व रक्षा है.
मंगोलिया की यात्रा के समापन के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को तीन दिवसीय (7-9 सितंबर) को आधिकारिक यात्रा पर जापान के लिए रवाना हो गए. रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ 8 सितंबर यानि गुरूवार को टोक्यो में दूसरी भारत-जापान 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा लेंगे. जापानी पक्ष का प्रतिनिधित्व रक्षा मंत्री यसुकाजु हमादा और विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी करेंगे.
टू प्लस टू वार्ता में सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की जाएगी और आगे का रास्ता तय किया जाएगा. भारत और जापान एक विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ा रहे हैं. इस साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं. टू प्लस टू वार्ता के अलावा राजनाथ सिंह विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपने जापानी समकक्ष के साथ अलग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
इस यात्रा के दौरान उनका जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी भेंट करने का कार्यक्रम है. रक्षा मंत्री टोक्यो में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे और जापान में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -