दो दिन तक भीषण गर्मी नहीं होगी कम! दिल्ली,पंजाब और यूपी को मानसून की बारिश के लिए करना होगा इंतजार
मौसम विभाग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में आज से 2 जून के दौरान अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी ने बताया कि मानसून के कारण पूर्वोत्तर के राज्य यानी अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 15 जून को गुजरात में दस्तक देगा. अहमदाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा, ''मानसून 15 जून को गुजरात में दस्तक देगा, जो राज्य में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि है.''
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, मानसून काफी जरूरी है क्योंकि देश में होने वाली बारिश में 70 प्रतिशत इसी दौरान होती है. भारत के कृषि के लिए भी मानसून महत्वपूर्ण है.
बिहार के कुछ स्थानों में उष्ण लहर से लेकर गंभीर उष्ण लहर की स्थिति जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर 31 मई, 2024 को हीटवेव रहने की संभावना है. ऐसा ही मौसम 1 जून को भी रह सकता है.
आईएमडी की संभावना से ये तो साफ हो गया है कि अभी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में गर्मी का सितम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. यहां के लोगों को मानसून की बारिश का इंतजार करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -