Weather Updates: यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो रविवार (7 जुलाई 2024) यानी आज भी दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव के अलावा आसपास के और शहरों में बारिश हो सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआईएमडी का कहना है कि दिल्ली में 7 से 12 जुलाई तक हल्की बारिश का अनुमान है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. 11 जुलाई को अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 12 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. 7 जुलाई को अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने 7 जुलाई को वेस्टर्न यूपी और ईस्ट यूपी के अलग-अलग जिलों में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. कुछ जगहों पर बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं. कुछ शहरों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का भी अनुमान है.
अगर हरियाणा के मौसम की बात करें तो यहां भी रविवार को बारिश के आसार हैं. अगले दो दिन तक प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मानसून की बारिश जारी रह सकती है. इसके बाद दो दिन तक मौसम साफ रहेगा.
पंजाब में भी अधिक बारिश से लोगों को दिक्कतें होने लगी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार को कई शहरों में भारी बारिश की बात कहते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, रविवार को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों के कुछ इलाकों में बारिश होगी. इनमें पूर्वी राजस्थान के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है इसके अलावा जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में भी बारिश होने का अनुमान है.
उत्तराखंड बारिश की सबसे ज्यादा मार झलने वाले प्रदेशों में शामिल है. यहां के लोगों के लिए फिलहाल राहत की खबर नहीं है. मौसम विभाग ने कुमाऊं में रविवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा चमोली, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट है. हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है.
बिहार पर नजर डालें तो बिहार में मॉनसून सक्रिय है और इस वजह से यहां के कई जिलों में रविवार को भी बारिश होगी. इसके अलावा 10 जुलाई तक उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी.
झारखंड की बात करें तो यहां भी आज काफी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी पूरे राज्य में जमकर बारिश होगी. विभाग ने गुमला, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, रांची, बोकारो और गिरिडीह में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के दौरान इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -