Mood of the Nation Survey: 'अखिलेश, मायावती, राहुल...', लोकसभा चुनाव से पहले किस-किस के लिए बुरी खबर लाया सर्वे?
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. इन सीटों पर मैदान में उतरने वाली प्रमुख पार्टियों में बीजेपी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल है. 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे से पता चलता है कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडिया टुडे और सी वोटर के जरिए किए सर्वे अखिलेश यादव की सपा, मायावती की बसपा और राहुल गांधी की कांग्रेस के लिए बुरी खबर लेकर आया है, जबकि बीजेपी को बंपर जीत का अनुमान जताया गया है.
सर्वे के नतीजों के मुताबिक, बीजेपी को यूपी में 80 में से 70 सीटों पर जीत मिल सकती हैं, जबकि बाकी दलों को 10 सीटों से ही संतोष करना पड़ा सकता है. इन 10 सीटों में से भी दो सीटें अपना दल के खाते में जा सकती हैं, जो एनडीए में बीजेपी की सहयोगी है.
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, यूपी की 72 सीटों का हिसाब होने के बाद आठ सीटें बचती हैं, जिसमें से 7 समाजवादी पार्टी को मिल सकती हैं और एक सीट पर कांग्रेस जीत सकती है. ये दिखाता है कि अखिलेश और राहुल के लिए सर्वे बुरी खबर साबित हो रहा है.
ऐसा नहीं है कि सर्वे के नतीजे सिर्फ अखिलेश और राहुल के लिए ही बुरी खबर लेकर आए हैं. इनके नतीजे मायावती के लिए भी बुरा संदेश साबित हुए हैं. सर्वे के मुताबिक, बसपा को यूपी में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है.
सपा, बीएसपी और कांग्रेस का तो यूपी में बुरा हाल हो ही सकता है. अन्य दल जैसे जयंत चौधरी की आरएलडी और ओपी राजभर की सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है. अन्य दलों का वोटिंग पर्सेंटेज 3.9 फीसदी रहने वाला है.
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को यूपी में 52.1 फीसदी, समाजवादी पार्टी को 30.1 फीसदी, कांग्रेस को 5.5 फीसदी और बीएसपी को 8.4 फीसदी वोट मिलने वाले हैं. बीजेपी का वोटिंग पर्सेंटेज 2019 के मुकाबले बढ़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -