कोहरा ने धीमी की रफ्तार: 100 से ज्यादा फ्लाइटें तो 200 से अधिक ट्रेनें हुई लेट, रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक लगा यात्रियों का तांता
उत्तर भारत में शनिवार से कोहरा बढ़ना शुरू हुआ, जो रविवार की सुबह तक सबके लिए परेशानी बन गया. कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइटें लेट हो गईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर भारत में चलने वाली लगभग 200 से ज्यादा ट्रेनें भी देरी का शिकार हुईं. इसके चलते यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और स्टेशन पर यात्रियों का तांता लग गया.
लंबे रूट की कई सारी ट्रेनें दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुबह पहुंती हैं, लेकिन रविवार को सुबह 51 ट्रेनें लेट हुई.
रेलवे स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही. सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन स्टेशन पर पहुंच ही नहीं पा रही थी. ट्रेनों के देरी से पहुंचने से उनकी रवानगी में भी देरी हुई. 50 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 4 घंटे की देरी से चलीं.
न सिर्फ ट्रेनें बल्कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को फ्लाइट की देरी का सामना करना पड़ा. घने कोहरे और खराब मौसम के कारण रविवार को 100 से ज्यादा फ्लाइटें देर से चली.
हालांकि, कोई भी फ्लाइट कोहरे के वजह से कैंसिल या डायवर्ट नहीं हुई. परेशानी तो रनवे पर घने कोहरे के कारण हुई.
विमान से सफर करने वाले यात्रियों से कहा गया था कि पहले वह अपनी फ्लाइट का समय देखें उसके बाद ही एयरपोर्ट पहुंचें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -