पटना पहुंचा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर, सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पार्थिक शरीर पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद उनका पार्थिव शरीर राज्य विधानसभा परिसर में ले जाया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अन्य मंत्रियों और विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. नीतीश ने कहा कि उनके पासवान के साथ लंबे व्यक्तिगत संबंध थे. उन्होंने बताया कि लोग हमेशा उन्हें आम आदमी के लिए काम करने और उनके प्यारे स्वभाव के लिए याद करेंगे.
शुक्रवार की देर शाम एलजेपी के संस्थापक रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा. शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट पर गंगा नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पासवान के पार्थिक शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान के साथ उनके परिवार के करीबी संबंध थे. उन्होंने कहा, ‘‘रामविलास पासवान के निधन की वजह से गुरुवार को हमारे घर पर खाना नहीं बनाया गया, जो मेरे लिए एक पिता की तरह थे.’’
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी.
पटना एयपोर्ट पर चिराग पासवान अपने परिवार के साथ मौजूद थे. चिराक की मां रीना पासवान, चाचा पशुपति पारस और परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
इससे पहले रामविलास पासवान की पहली पत्नी की बेटी और दामाद ने हवाईअड्डे पर उस समय हंगामा किया, जब उन्हें दिवंगत नेता के अंतिम दर्शन करने के लिये अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. पासवान की पुत्री आशा देवी और दामाद अनिल साधु ने राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार के सामने हंगामा किया जब वे लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक के अंतिम दर्शन करने आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -