Kanwar Yatra के फरमान पर घमासान: 'अरे टट्टुओं...', ट्रोल्स पर भड़के मुख्तार अब्बास नकवी, यूं दिखा दिया आईना
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े मुस्लिम नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार (18 जुलाई, 2024) को कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेने से जुड़ा खुद का फोटो शेयर किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुख्तार अब्बास नकवी शेयर किए पुराने फोटो में कांवड़ यात्रियों के साथ नजर आ रहे थे. उनके चेहरे जहां हंसी थी, वहीं कांधे पर कांवड़ और उस पर गंगा जल से भरे छोटे पीपे नजर आ रहे थे.
बीजेपी नेता बोले, अरे ट्रोलर टट्टुओं, कांवड यात्रा के सम्मान-श्रद्धा का सर्टिफिकेट कम से कम मुझे तो मत बाटो. मेरा मानना है कि कोई भी आस्था असहिष्णुता-स्पृश्यता की बंधक नहीं होनी चाहिए.
बीजेपी नेता के फोटो वाले पोस्ट पर भी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं. @VijaySikriwal के एक्स हैंडल से कहा गया कि आप मान कुछ और रहे होते हैं और हो कुछ और रहा होता है. आपके मानने और होने में बहुत अंतर हैं.
मुख्तार अब्बास नकवी की ओर से यह एक्स पोस्ट तब आया, जब उन्होंने इससे पहले एक पोस्ट (कांवड़ यात्रा से जुड़ा हुआ) किया था, जिस पर उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल करने की कोशिश की थी.
दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरनगर पुलिस (यूपी में) के उस आदेश से जुड़ा है, जिसमें कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी दुकानों पर मालिक और काम करने वाले लोगों का नाम लिखने को कहा गया.
मुख्तार अब्बास नकवी ने पुलिस के आदेश का परोक्ष हवाला देते हुए कहा था कि कुछ अति-उत्साही अधिकारियों के आदेश हड़बड़ी में गडबड़ी वाली अस्पृश्यता की बीमारी को बढ़ावा दे सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -