Mulayam Singh Yadav Wife: इस एक मामले में परिवार की दूसरी महिलाओं से अलग हैं मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता
साधना गुप्ता उत्तर प्रदेश में एक चर्चित नाम हैं. वह ना तो किसी पद पर हैं और ना ही किसी राजनीतिक दल की सदस्य हैं. साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की धर्मपत्नी हैं. वो राजनीति से दूर रहते हुए भी अक्सर चर्चा का केंद्र रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुलायम सिंह यादव ने साल 2019 में चुनाव आयोग को जो अपना एफिडेविट दिया था उसमें बताया था कि साधना गुप्ता के पास टोयोटा की कैमरी कार है. साधना की कार का नंबर UP 75 0007 है.
परिवार की दूसरी महिलाएं, जैसे डिंपल यादव और अपर्णा यादव की तरह साधना राजनीति में तो नहीं हैं, लेकिन एक मामले में वह फैमिली की दूसरी बहुओं से अलग हैं.
दरअसल मुलायम सिंह यादव के परिवार की जिन महिलाओं की संपत्ति का ब्योरा सार्वजनिक है उनमें सिर्फ साधना ऐसी हैं, जिनके नाम पर अपनी खुद की कार है.
ना तो डिंपल यादव के नाम पर कोई कार है और ना ही अपर्णा या फिर शिवपाल यादव की पत्नी सरला देवी के नाम पर.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -