एक्सप्लोरर
Drugs Case: आर्यन खान से ड्रग्स चैट मामले में अनन्या पांडे से 6 घंटे पूछताछ कर चुकी है NCB, सोमवार को फिर बुलाया
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/ad441b5b76d2d21635cae067ed88f1f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनन्या पांडे
1/7
![फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे आर्यन खान ड्रग्स केस में आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंची. अनन्या से आज करीब 4 घंटे तक सवालों और जवाबों का दौर चला. इससे पहले गुरुवार को भी एनसीबी ने अनन्या पांडे से करीब 2 घंटे तक ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/b39ba861a2c925dbd46775b7bb2acf7e26895.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे आर्यन खान ड्रग्स केस में आज लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए एनसीबी दफ्तर पहुंची. अनन्या से आज करीब 4 घंटे तक सवालों और जवाबों का दौर चला. इससे पहले गुरुवार को भी एनसीबी ने अनन्या पांडे से करीब 2 घंटे तक ड्रग्स मामले को लेकर पूछताछ की थी.
2/7
![ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को आर्यन खान के साथ चैट के आधार पर समन किया गया है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं. आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे. हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/0920a9694dd944e35a8c578b1fe999feff0cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ड्रग्स केस में अनन्या पांडे को आर्यन खान के साथ चैट के आधार पर समन किया गया है. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, इस चैट में यह आरोप लगाया जा रहा है कि अनन्या गांजे से जुड़ी बातें कर रही थीं. आरोप यह भी है कि आर्यन उस चैट में गांजा अरेंज करने की बात कर रहे थे. हालांकि पहले दिन पूछताछ के दौरान अनन्या ने आरोपों से इनकार कर दिया था.
3/7
![अब इस मामले में एनसीबी ने अनन्या पांडे को सोमवार को फिर से बुलाया है. यानी अनन्या से तीसरी बार इस केस में पूछताछ होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/2fafcf78ad5b7d15467802b3d3c51b603ca7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब इस मामले में एनसीबी ने अनन्या पांडे को सोमवार को फिर से बुलाया है. यानी अनन्या से तीसरी बार इस केस में पूछताछ होगी.
4/7
![मामला इस महीने के शुरू में मुंबई अपटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने से जुड़ा है. अनन्या पांडे आज करीब 2.20 बजे कार से अपने पिता चंकी पांडे के साथ दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/596cb70b2bda863fdaf5ff4b6f63b1274e8b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मामला इस महीने के शुरू में मुंबई अपटीय क्षेत्र में एक क्रूज पोत से मादक पदार्थ बरामद होने से जुड़ा है. अनन्या पांडे आज करीब 2.20 बजे कार से अपने पिता चंकी पांडे के साथ दक्षिण मुंबई में बलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे.
5/7
![उन्होंने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि 22 वर्षीय अभिनेत्री शाम लगभग 6.20 बजे एनसीबी के कार्यालय से घर के लिए रवाना हुईं. एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक मुथा जैन ने कहा कि जारी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अनन्या को सोमवार को फिर से बुलाया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/9fb46b181dd83fe031ef56c9c932fcb12ffb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कोई ब्योरा दिए बिना कहा कि 22 वर्षीय अभिनेत्री शाम लगभग 6.20 बजे एनसीबी के कार्यालय से घर के लिए रवाना हुईं. एनसीबी के उपमहानिदेशक अशोक मुथा जैन ने कहा कि जारी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अनन्या को सोमवार को फिर से बुलाया गया है.
6/7
![यह पूछे जाने पर कि क्या अनन्या ने आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के बारे में कुछ बताया, जैन ने कहा कि वह जांच से संबंधित ब्योरा साझा नहीं कर सकते. इस सवाल पर कि क्या अभिनेत्री से पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के बारे में कोई सूचना मिली, एनसीबी अधिकारी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/27d5d6f6f23fdca2a53bd06eb5ce451701046.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह पूछे जाने पर कि क्या अनन्या ने आर्यन खान के साथ कथित व्हाट्सऐप चैट के बारे में कुछ बताया, जैन ने कहा कि वह जांच से संबंधित ब्योरा साझा नहीं कर सकते. इस सवाल पर कि क्या अभिनेत्री से पूछताछ के दौरान मादक पदार्थ तस्करों के बारे में कोई सूचना मिली, एनसीबी अधिकारी ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है.
7/7
![एनसीबी क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई कुछ चैट मिली थी. उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए गुरुवार को अनन्या को कार्यालय बुलाया गया था जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/f130084536d0f37e9ace5da20fd64506dac8e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनसीबी क्रूज पोत से मादक पदार्थ मिलने के मामले में जांच कर रही है और इस संबंध में आर्यन सहित 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान एनसीबी को आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप पर हुई कुछ चैट मिली थी. उन्होंने कहा कि एनसीबी अधिकारी चैट के बारे में कुछ और जानकारी हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए गुरुवार को अनन्या को कार्यालय बुलाया गया था जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी.
Published at : 22 Oct 2021 09:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)