Mumbai Fire: मुंबई के ताड़देव इलाके की बिल्डिंग में लगी आग से 7 की मौत, मची चीख-पुकार, देखें हादसे की तस्वीरें
मुंबई (Mumbai Fire) के ताड़देव (Tardeo) इलाके के एक 19 मंजिला इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. यह बिल्डिंग ताड़देव इलाके के भाटिया अस्पताल के सामने है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआग को बुझाने के लिए मौके पर 21 दमकल की गाड़ियां पहुंची. भीषण आग को देख जब भीड़ बढ़ने लगा तो ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई.
इस घटना में 6 लोगों के झुलसने की खबर है. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
आग सुबह साढ़े सात बजे के आस पास लगी है, अनुमान है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग के15वें फ्लोर पर लगी और ऊपर तक पहुंच गई.
आग के कारण 19वीं मंजिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. वहीं घटना के बारे में पता लगते ही दमकल की गाड़ियां वहां पहुंच गई और मौके पर राहत का काम तेजी से जारी है.
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा, सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया. जिसके बाद लोकल लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
मेयर ने कहा, 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -