6 घंटे की बारिश में डूब गई मुंबई, बंद करने पड़े स्कूल, लाइफलाइन थमी-27 फ्लाइट डायवर्ट
अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मुख्य और हार्बर कॉरिडोर पर रेल की पटरियों के पानी में डूब जाने से मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारी बारिश के कारण आटगांव में रेलवे पटरी के किनारे की मिट्टी भी बह गई. अधिकारियों ने बताया कि शाहपुर में करीब 12 घर आंशिक रूप से ढह गए. उन्होंने बताया कि भिवंडी तालुका में 40 घरों में पानी घुस गया और गौटेपाडा में एक कच्चा मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया.
बारिश को देखते हुए मुंबई के सभी बीएमसी, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों में पहले सत्र के लिए छुट्टी घोषित की गई है. स्थिति की समीक्षा के बाद अगले सत्र के लिए फैसले की घोषणा की जाएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बारिश के कारण लो विजिबिलिटी रही. इसको देखते हुए रनवे पर ऑपरेशन 2:22 बजे से 3:40 बजे तक स्थगित रहा. इस दौरान 27 उड़ानों का डायवर्जन किया गया.
बीएमसी ने कहा कि मुंबई में सुबह 1 बजे से 7 बजे तक यानी कुल छह घंटे में विभिन्न स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
आईएमडी ने बताया कि सोमवार (8 जुलाई, 2024) को पूरे दिन मुंबई में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. रात में आंधी आने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -