Mumbai Rains Photos: पहली बारिश में पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम
मुंबई में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज सुबह से हो रही भारी बारिश के बाद शहर के कुछ निचले इलाकों में जल भराव की खबरें हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकल ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन पटरियों पर पानी भरा हुआ है.
बेस्ट की कुछ बसों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा कि अरब सागर में दोपहर के आसपास चार मीटर से अधिक की ऊंची लहरें उठने की संभावना है.
शहर के कई हिस्सों और उपनगरों में सुबह बादल गरजने के साथ ही भारी बारिश हुई.
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण मुंबई का प्रतिनिधित्व करने वाली कोलाबा वेधशाला में पिछले 24 घंटों में 77.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि सांताक्रूज वेधशाला (उपनगरों) में 59.6 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
बीएमसी के अनुसार, शहर, पूर्वी उपगनरों और पश्चिमी उपनगरों में बुधवार को सुबह आठ बजे तक 24 घंटों की अवधि में क्रमश: 48.49 मिमी., 66.99 मिमी और 48.99 मिमी. बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी ने मुंबई और उपनगरों में मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘मुंबई में बारिश हो रही है लेकिन ट्रेनें चल रही हैं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -