Mumbai में राहत, कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में कमी, 11 की मौत
Covid 19 Cases In Mumbai: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में कमी जारी है. बीएमसी के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटे में 1857 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 11 की मौत हुई है. इतने ही समय में 503 लोग संक्रमण से उबरे हैं. शहर में अब तक 1036690 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 996289 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 16546 मरीजों की मौत हुई है और 21142 मरीजों का इस समय उलाज चल रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में रविवार को 2550 मामले आए थे और 13 मरीजों की मौत हुई है. वहीं शनिवार को 3568, शुक्रवार को 5008 और गुरुवार को 5708 मामले आए थे.
वहीं पूरे महाराष्ट्र में 28,286 मामले आए हैं, जो रविवार के मुकाबले 12 हजार से कम मामले हैं. राज्य में 24 घंटे में 36 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में रविवार को 40805 कोरोना केस की हुई पुष्टि हुई थी. शनिवार को 46393 नए मामले आए थे.
कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए सोमवार से महाराष्ट्र में कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बहाल कर दी गईं. सरकार का कहना है कि माता-पिता और शिक्षकों की गुजारिश के बाद ही स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है, साथ ही स्थानीय प्रशासन को पूरी छूट है कि स्कूलों को खोलने और बंद करने का वो फैसला खुद ही ले सकते हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीते हफ्ते शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गए उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसके तहत स्कूलों को 24 जनवरी से खोलने की सिफारिश की गई थी.
राज्य में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ की दस्तक और मरीजों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि के चलते सभी स्कूल जनवरी के पहले सप्ताह में बंद कर दिए गए थे.
मुंबई में प्रशासन ने कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद रखने की घोषणा की थी. लेकिन, बाद में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने विश्लेषण में पाया कि राज्य में ओमिक्रोन के मामले नहीं बढ़ रहे हैं और संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट आ रही है. बीएमसी ने अधिकारियों को स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं की बहाली की सिफारिश करने का सुझाव भी दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -