Murder Cases: श्रद्धा, निक्की, मेघा... तीन प्रेम कहानियां जो हत्याओं में बदल गईं और देश को हिलाकर रख दिया
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड आज भी सिहरन पैदा करता है. पिछले वर्ष मई में हुए इस वीभत्स हत्याकांड के बारे में जिसने भी सुना या जाना वो एक बार सन्न रह गया. इस केस की सनसनी अभी मंद भी नहीं पड़ी थी कि इसी तर्ज पर की गई निक्की यादव की हत्या की खबर से लोगों को दो-चार होना पड़ा. निक्की यादव मर्डर केस की तफ्तीश शुरू ही हुई थी कि महाराष्ट्र के पालघर से मेघा थोरवी की हत्या की खबर आ गई. हत्या की इन तीनों वारदातों में एक समानता है. तीनों मामलों में आरोपी कथित प्रेमी हैं और शवों के साथ क्रूरता की हद तक अमानवीय व्यवहार किया गया. श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के बारे में देश ने अब तक काफी कुछ अपडेट जाना है, निक्की यादव और मेघा थोरवी की हत्या के मामले हाल के हैं. आइये तीनों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppNikki Yadav Murder Case: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मित्रांव गांव के रहने वाले 24 वर्षीय साहिल गहलोत ने कथित तौर पर 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात अपनी 23 साल की लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नजफगढ़ स्थित अपने परिवार के एक ढाबे में ले जाकर फ्रिज में छिपा दिया. चार दिन तक शव फ्रिज में रहा. मंगलवार (14 फरवरी) को शव को फ्रिज से निकाला गया. दिल्ली क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बुधवार (15 फरवरी) आरोपी को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में अब तक पता चला है कि आरोपी साहिल गहलोत ने अपनी प्रेमिका निक्की से अपनी सगाई कहीं और हो जाने की बात छिपाई थी, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई. झगड़ा होने पर आरोपी ने कथित तौर पर कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास अपनी कार में मोबाइल फोन की डेटा केबल से युवती का गला घोंट दिया और सुबह यानी 10 फरवरी को दूसरी लड़की से शादी कर ली.
एक पड़ोसी ने जब निक्की यादव के लापता होने की सूचना पुलिस की दी तब तफ्तीश शुरू हुई थी. पुलिस अपनी जांच के दौरान साहिल गहलोत तक पहुंच गई. पुलिस की पकड़ में आने पर आरोपी ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल लिया और फिर शव को ढाबे के फ्रिज से बरामद किया गया. पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है, जिसमें कथित तौर पर हत्या को अंजाम दिया गया. शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. निक्की यादव मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी.
पुलिस के मुताबिक, निक्की यादव और साहिल गहलोत 2018 में दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में मिले थे. दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार परवान चढ़ा और इसके बाद वे दोनों एक साथ रहने लगे और कॉलेज में भी एक साथ पढ़े थे. निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली के बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के साक्ष्य को गायब करना, या स्क्रीन अपराधी को झूठी सूचना देना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि श्रद्धा मर्डर केस की तर्ज पर मामले की जांच चल रही है.
Megha Thorvi Murder Case: महाराष्ट्र के पालघर में 27 वर्षीय हार्दिक शाह नाम के शख्स ने कथित तौर 11 फरवरी को रुपयों को लेकर हुए झगड़े के चलते अपनी 40 वर्षीय पत्नी मेघा थोरवी की तौलिया से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बिस्तर में छिपा दिया. मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस की अपराध शाखा ने मध्य प्रदेश के नागदा से रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बुधवार (15 फरवरी) केस के बारे जानकारी साझा की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी हरिद्वार जाने की जुगत में था. आरोपी ने अपनी पत्नी की बहन को मैसेज किया था कि वह सुसाइड करने की सोच रहा है.
पुलिस के मुताबिक हार्दिक शाह एक हीरा व्यापारी का बेटा है. तीन साल पहले वह एक डेटिंग ऐप के जरिये मेघा के संपर्क में आया था. इसके बाद कुछ समय दोनों साथ रहे और पिछले साल अगस्त में शादी कर ली. पिछले कुछ समय से दोनों बेरोजगार थे. लॉकडाउन के दौरान आरोपी हार्दिक शाह ने कॉल डेटा रिकॉर्ड संबंधी काम किया था और पत्नी मेघा नर्स थी लेकिन फिर दोनों का काम छूट गया था. कथित तौर पर आर्थिक तंगी की कारण दोनों में झगड़ा होता था. हाल में दोनों नालासोपारा के विजयनगर में किराये के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गए थे. परिवार से आर्थिक मदद मिलती थी लेकिन महिला के कथित झगड़े के बाद आरोपी के पिता ने रुपये देने बंद कर दिए थे.
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात के अगले दिन यानी 12 फरवरी को आरोपी ने भागने की सोची लेकिन पैसों की तंगी के कारण घर का कुछ सामान बेचना चाहा. सामान खरीदने के लिए आने वाले लोगों को शव की दुर्गंध न आए, इसके लिए उसने धूप बत्ती जलाई. 13 फरवरी को आरोपी फरार हो गया. शाम के वक्त पड़ोसियों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया. छानबीन करने पर शव बिस्तर से बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन से उसका पता लगा लिया और नागदा रेलवे स्टेशन के पास उसे दबोच लिया.
Shraddha Walkar Murder Case: पिछले साल (18 मई, 2022) दिल्ली के महरौली में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने कथित तौर पर अपनी 25 साल की लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी. वारदात के बारे में काफी दिनों बाद पता चला जब श्रद्धा से उसके दोस्तों का संपर्क नहीं हो पाया. दोस्तों ने महाराष्ट्र में रह रहे श्रद्धा के परिवार को जानकारी दी. इसके बाद तफ्तीश शुरू हुई और 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती गई, लोग दंग होते गए.
शव को काटने के लिए आरोपी ने एक आरी, तीन ब्लेड, एक हथौड़ा और प्लास्टिक क्लिप खरीदी थीं. उसने फ्रिज भी नया खरीदा था. आरोपी जब शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा रहा था, उन्ही दिनों के दौरान वह एक लड़की के संपर्क में आया था. वह लड़की उस दौरान उसके फ्लैट पर भी आई थी जबकि श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज में रखे थे. पता लगने के बाद से अब तक मीडिया में इस मामले की खबरें थमी नहीं है.
मंगलवार (14 फरवरी) को दिल्ली के साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब की दो याचिकाओं पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा. आरोपी ने हायर स्टडी करने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र जारी करने और आरोप पत्र की डिजिटल कॉपी प्रदान करने का आग्रह कोर्ट से किया है. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने याचिकाओं पर जांच अधिकारी को नोटिस जारी किया है. आरोपी फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और श्रद्धा के पिता ने उसके लिए मौत की सजा की मांग की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -