Muslim Judges in Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में नहीं हैं एक भी मुस्लिम जज, जानिए इससे पहले कब हुआ ऐसा और कौन-कौन बना CJI
सवाल ये उठता है कि न्यायपालिका के इतिहास में क्या ऐसा पहली बार हो रहा है. इसका जवाब है नहीं. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. 11 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है. लगभग तीन दशकों में यह दूसरा मामला है जब सुप्रीम कोर्ट में कोई मुस्लिम जज नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2012 में आखिरी बार किसी मुस्लिम जज को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया था. नियुक्त किए जाने वाले जज जस्टिस एम वाई इकबाल और जस्टिस फकीर मोहम्मद इब्राहिम कलीफुल्ला थे. दोनों जज इस साल सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट में 31 जजों की नियुक्ति हो सकती है, लेकिन अभी 28 जज ही सेवा में हैं. जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सरकार और सुप्रीम कोर्ट के बीच जो खींचतान चल रही है उससे मुस्लिम जजों की नियुक्ति में देरी हो सकती है.
देश में मुस्लिम जजों और चीफ जस्टिस के इतिहास की बात करें तो देश में इस समय बिहार के सीजे इकबार अहमद अंसारी, और हिमाचल प्रदेश के सीजे मंसूर अहमद मीर ही मुख्य न्यायधीश हैं.
सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाले 196 रिटायर्ड और 28 वर्तमान न्यायधीशों और मुख्य न्यायधीशों में से 7.5 प्रतिशत मुस्लिम रहे हैं.
इसके साथ ही माना जा रहा है कि जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट और सरकार के बीच चल रही खींचतान के कारण अगले मुस्लिम जज का इंतजार थोड़ा लंबा हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट में सेवा देने वाले 196 सेवानिवृत्त और 28 वर्तमान न्यायाधीशों और मुख्य न्यायाधीशों में से 7.5 प्रतिशत मुस्लिम रहे हैं. इनमें से चार एम हिदायतुल्लाह, एम हमीदुल्लाह बेग, ए एम अहमदी और अल्तमस कबीर सीजेआई बने. सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम फातिमा बीवी मुस्लिम थीं.
पिछली बार अप्रैल 2003 से सितंबर 2005 तक करीब ढाई साल तक सुप्रीम कोर्ट में कोई मुस्लिम जज नहीं था. 4 अप्रैल 2003 को जस्टिस एस एस एम कादरी के सेवानिवृत्त होने के बाद 9 सितंबर 2005 को जस्टिस अल्तमस कबीर को सुप्रीम कोर्ट का नया जज नियुक्त किया गया था.
दिसंबर 2012 से अप्रैल 2013 तक की चार महीने की अवधि के दौरान सुप्रीम कोर्ट में चार मुस्लिम जज थे. इसमें सीजेआई अल्तमस कबीर, जस्टिस आफताब आलम, जस्टिस इकबाल और जस्टिस कलीफुल्ला का नाम शामिल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -