Pics: कोरोना के बीच देशभर में धूम-धाम से मनाई गई होली, देखिए शानदार तस्वीरें
देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ोतरी के बीच कल होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हालांकि कई इलाकों में प्रतिबंध लगने के बाद होली के रंग फिके रहे. देश में रंग, गुलाल की खुमारी से शहर-गांव सराबोर हो गए. खासकर कान्हा की नगरी मथुरा में होली की जबरदस्त धूम देखने को मिली. देखिए तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की ओर से इस बार होली के मौके पर रामलला समेत गर्भगृह में विराजमान सभी विग्रहों के श्रृंगार के लिए गुलाल के साथ वस्त्र भी भेजे गए थे.
द्वारकाधीश मंदिर में रविवार को डोल महोत्सव के आयोजन के साथ होली के आयोजन हुए. मंदिर में टेसू के फूलों के रंगों की बरसात हुई.
इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस बार फिर बांके बिहारी मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी की ओर से भगवान रामलला के लिए नीले रंग का वस्त्र तथा पीले रंग का गुलाल भेजा गया
क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान हर जुबान पर सिर्फ और सिर्फ उल्लास छाया रहा.
श्रद्धालुओं में अपने आराध्य संग होली खेलने की होड़ लगी थी.
हालांकि फिर से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों ने होली का रंग फीका जरूर कर दिया. सुरक्षित रहने के लिए लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य था.
वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी से रंग बरस रहा था. श्रद्धालुओं में अपने आराध्य संग होली खेलने की होड़ लगी थी.
होली पर मथुरा-वृंदावन में हर बार की तरह इस बार भी अजब माहौल दिखा. रंग, गुलाल, हंसी, ठिठोली में सराबोर चहुंओर खुशी का माहौल था.
भगवान भोले की नगरी काशी में भी हुड़दंग के साथ गलियों में रंगों की फुहार और गुलाल का रंग और चटक हो गया.
रामनगरी अयोध्या में इस बार की होली खास थी. 492 साल बाद अपनी जन्मभूमि पर विराजे रामलला की होली में अद्भुत उमंग थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -