MV Ganga Vilas: क्रूज एमवी गंगा विलास 50 दिनों बाद डिब्रूगढ़ पहुंचा, PM मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
नदी में चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा क्रूज 'एमवी गंगा विलास' वाराणसी से रवाना होने के 50 दिनों बाद मंगलवार को डिब्रूगढ़ पहुंच गया और इसकी यात्रा पूरी हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के शहर वाराणासी में 13 जनवरी को इस क्रूज को झंडी दिखाकर रवाना किया था.
क्रूज ने यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पांच राज्यों को पार किया. इसने बांग्लादेश की राजधानी ढाका के रास्ते 17 फरवरी को असम में प्रवेश किया. गंगा विलास ने 27 नदी प्रणालियों में 3,200 किलोमीटर का सफर पूरा किया.
यात्रा के दौरान क्रूज पर सवार पर्यटकों ने 50 पर्यटन स्थलों को देखा जिसमें विश्व स्तरीय धरोहर स्थल, राष्ट्रीय पार्क, नदी घाट और पटना, साहिबगंज (झारखंड), कोलकाता, ढाका तथा गुवाहाटी जैसे बड़े शहर शामिल हैं.
क्रूज पर सवार स्विट्जरलैंड और अन्य जगह से आए पर्यटकों का केंद्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक और श्रम एवं रोजगार, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने स्वागत किया.
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक इस आलीशान क्रूज में तीन डेक हैं और इस पर 18 सूइट हैं जिसमें 36 पर्यटक रह सकते हैं. बयान में कहा गया है कि पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटकों ने पूरी यात्रा के लिए हस्ताक्षर किए थे.
इस शानदार क्रूज की सवारी करने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. क्रूज में सफर करने का प्रति दिन का किराया लगभग 25,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये है. वहीं, इस पूरी यात्रा की कुल लागत प्रत्येक यात्री के लिए लगभग 20 लाख रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -