Narendra Modi 3.0: मोदी सरकार में मुस्लिम मंत्री- 0 पर माइनॉरिटी से 5 मिनिस्टर, इन धार्मिक अल्पसंख्यक सांसदों को मिला मौका
हरदीप सिंह पुरी सिख हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरदीप सिंह पुरीः 72 साल के पूर्व राजनयिक को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री बनाया गया है. वह पिछले कार्यकाल में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
रवनीत सिंह बिट्टू भी सिख हैं.
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू (48) तीन बार सांसद रह चुके हैं. वह पहले कांग्रेस में थे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली थी. उन्हें मोदी 3.0 में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री के साथ रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
बीजेपी की केरल इकाई के महासचिव जॉर्ज कुरियन को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री के साथ मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.
किरेन रिजिजू बौद्ध हैं.
अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले किरेन रीजीजू कम समय में भारतीय राजनीति में प्रमुख खिलाड़ी बनने वालों में से एक हैं. उन्हें मोदी 3.0 में संसदीय कार्य मंत्री के साथ अल्पसंख्यक कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
रामदास अठावले बौद्ध धर्म को मानते हैं.
रामदास अठावले को इस बार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
भारत में मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी धर्म को मानने वाले अल्पसंख्यक समुदाय में गिने (नेशनल कमीशन फॉर माइनॉरिटीज एक्ट, 1992 के सेक्शन 2 - सी के तहत) जाते हैं. साल 2011 की जनगणना के हिसाब से देश में 14.2 फीसदी मुस्लिम, 2.3 फीसदी ईसाई, 1.7 फीसदी सिख, 0.7 फीसदी बौद्ध, 0.4 फीसदी जैन और 0.006 फीसदी पारसी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -