Subramaniam Swamy: मोदी 3.0 में मंत्रालयों के आवंटन से पहले BJP के सुब्रमण्यम स्वामी का बड़ा दावा! इस नेता का जिक्र कर बोले- PM तो उनकी छाया से भी...
मिनिस्ट्री के अलॉटमेंट से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर सदस्य और पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा दावा किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट हिंदुस्तान संगम (वीएचएस) के अध्यक्ष ने यह दावा सोमवार (10 जून, 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में किया.
नरेंद्र मोदी के आलोचक सुब्रमण्यम स्वामी ने बताया कि नरेंद्र मोदी को तमिलनाडु बीजेपी के एक सदस्य को मंत्री पद के लिए चुनना होगा.
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे एक्स पोस्ट में बताया कि आम चुनाव 2024 में उनके (बीजेपी के) सभी तमिल उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई.
छह बार सांसद रहे सुब्रमण्यम स्वामी बोले कि जिन नैनर नगेंद्रन की जमानत नहीं जब्त हुई, उन्हें तिरुनेलवेल्ली में 3.75 लाख वोट मिले.
बीजेपी के पूर्व सांसद के मुताबिक, नैनर नगेंद्रन को मंत्री पद नहीं दिया गया. यह नरेंद्र मोदी हैं- वह उनकी छाया से भी खौफ खाते हैं.
तिरुनेलवेल्ली में कांग्रेस के रॉबर्ट ब्रूस सी जीते हैं.उन्हें 5,02,296 वोट मिले, जबकि बीजेपी के नैनर नगेंद्रन 3,36,676 वोट पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -