Guru Nanak Jayanti 2022: पीएम मोदी और अमित शाह ने गुरु नानक जयंती की दी शुभकामनाएं, देखें तस्वीरें
इस साल गुरु नानक जयंती 8 नवंबर यानी आज को मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरु नानक देव की 553वीं जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी महान शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने सोमवार 7 नवंबर को सिख गुरु नानक देव की 553वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में हिस्सा भी लिया. ये कार्यक्रम राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर हुआ था. पीएम अक्सर सिख गुरुओं से संबंधित कार्यक्रमों में शामिल होते हैं और गुरुद्वारे में मत्था टेकने भी जाते हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, ‘विभाजन में हमारे पंजाब के लोगों ने, देश के लोगों ने जो बलिदान दिया, उसकी स्मृति में देश ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस की शुरुआत भी की है. विभाजन के शिकार सिख हिंदू परिवारों के लिए हमने सीएए कानून लाकर उन्हें नागरिकता देने का प्रयास किया है.’
गृह मंत्री अमित शाह ने भी गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'गुरुनानक देव जी ने शांति, समानता और मानवता की सेवा के विचारों से सम्पूर्ण मानवजाति को सत्य, कर्म और करुणा का मार्ग दिखाया. उनकी शिक्षाएं सदैव हमारा दिशादर्शन करती रहेंगी.'
सिख धर्म के अनुयायियों के लिए गुरु नानक जयंती काफी खास होती है. इसे प्रकाश उत्सव या गुरु पर्व भी कहा जाता है. गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक और पहले सिख गुरु थे. उनका जन्म साल 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. इसलिए हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु नानक जयंती पूरी दुनिया में मनाई जाती है.
गुरु नानक जयंती के दिन देशभर के गुरुद्वारों को सजाया जाता है, जहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. नानक ने अपने आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत भारत, तिब्बत और अरब से की थी जो 30 सालों तक चली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -