हार से जीत तक...इंडिया के साथ रहे PM मोदी, ट्रॉफी के बजाय थामे कैप्टन-कोच के हाथ; लोग कांग्रेस को दिखाने लगे आईना
गुजरात में हुए ऑस्ट्रेलिया के साथ फिनाले में टीम की हार के बाद भारत के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम ने तब टीम को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था और अब टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ सभी भारतीय खिलाड़ी उनसे मिलने पीएमओ पहुंचे.
भेंट के दौरान जब प्लेयर ट्रॉफी थामे थे तो पीएम उन सबके बीच में थे. उन्होंने ट्रॉफी के बजाय कप्तान रोहित शर्मा-कोच राहुल गांधी के हाथ थाम रखे थे.
बीसीसीआई की ओर से गुरुवार (चार जुलाई, 2024) को इस मुलाकात से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गईं.
फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स न सिर्फ टीम को बधाई देने लगे बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी की अप्रोच की भी सराहना करने लगे.
@T20WorldCupClub के हैंडल से लिखा गया, हार में भी हम साथ थे, जीत में भी हम साथ हैं. @rathore_man ने कहा, अगर कोई हार रहा है तो मोदी जी से मिल लो. उदाहरण- चंद्रयान और विश्वकप.
आगे @alokntyl पीएम मोदी और मौजूदा टीम के फोटो की तुलना 1983 की विश्व विजेता टीम और तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की तस्वीर से की.
यूजर ने फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीडर (नेता) बताया, जबकि इंदिरा गांधी को उसने डिक्टेटर (तानाशाह) करार दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -