National Creators Award: फिटनेस फ्रीक अंकित बैयानपुरिया से कथावाचक जया किशोरी तक पीएम मोदी ने किनको दिए नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड? ये रही लिस्ट
कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है. वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया है. यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया है. कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया है.
वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने के लिए है.
गौरव चौधरी को बेस्ट टेक क्रिएटर और नमन देशमुख को बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर के तौर पर सम्मानित किया गया है. वही बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर का अवार्ड अंकित बैयनपुरिया को मिला है.
कामिया जानी को बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी में सम्मान मिला है. कविता सिंह बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी में सम्मानित हुई हैं.
फेवरेट ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड पंक्ति पांडेय को मिला है जबकि सेलिब्रिटी क्रिएटर अवॉर्ड अमन गुप्ता को दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -