National Unity Day: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष को किया नमन, बोले- हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे सरदार
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेवड़िया गुजरात में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लोगों को एकता की शपथ दिलाई.
इससे पहले PM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. देश की आजादी के बाद कई रियासतों को भारत में विलय का श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है.
देश में उन्नति में दिए योगदान और व्यक्तित्व के कारण ही हर साल उनके जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. जानकारी के अनुसार दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थल पर सैन्य परेड का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में देशभर से 16 मार्चिंग की टीमों ने हिस्सा लिया. PMO कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार भारतीय वायुसेना के हवाई जहाज फ्लाईपास्ट कर सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 'आतंकियों के आकाओं को पता है कि अगर उन्होंने हमला किया तो भारत उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगा. उत्तर पूर्व में बातचीत के जरिए कई चुनौतियों का समाधान किया. बोडो और ब्रू रींग समझौते हुए. त्रिपुरा में नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ समझौता हुआ. भारत तेजी से शांति, विकास और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है.
पीएम मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में प्रतिष्ठित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के अपने दौरे के दौरान बुधवार (30 अक्टूबर) को 284 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के साथ-साथ पर्यटक आकर्षण स्थलों का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -