Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देशभर में नवरात्रि की धूम, अलग-अलग थीम पर बने पंडाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें
गुजरात के सूरत स्थित उमियाधाम मंदिर में रविवार (23 अक्टूबर) को दुर्गाष्टमी पर हजारों भक्तों ने देवी उमिया की महा आरती की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड के रांची में पुलिस ने दुर्गा पूजा उत्सव के महानवमी समारोह में 'शस्त्र-पूजन' (हथियारों की पूजा) किया.
कोलकाता में महानवमी के मौके पर बारिश हुई. इस बीच भक्तों ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की थीम पर सामुदायिक पूजा पंडाल में मां के दर्शन किए.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में नवमी के मौके पर दुर्गा पूजा के लिए बड़ी तादाद में भक्त सामुदायिक पूजा पंडाल में पहुंचे. इस दौरान वहां बारिश भी हुई.
हालांकि भक्तों ने खुद को बारिश से बचाने के लिए छतरियों का इस्तेमाल किया. कोलकाता में चल रहे दुर्गा पूजा के दौरान भक्तों के साथ-साथ पुजारियों को भी सामुदायिक पंडाल में पूजा करते देखा जा सकता है.
हरियाणा के गुरुग्राम में भी भक्त सोमवार (23 अक्टूबर) को दुर्गा पूजा के के लिए बड़ी संख्या में पंडाल पहुंचे. वहीं, पटना में भी महानवमी के दौरान एक 'पूजा पंडाल' में लोग इकट्ठा हुए.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में भी महानवमी की धूम देखने को मिली. कश्मीर भद्रवाह में श्रद्धालु दुर्गा पूजा उत्सव मनाने के लिए प्राचीन पहाड़ी मंदिर पहुंचे.
वहीं, कोलकाता में भी शाहिद मीनार के साथ 'बिस्वा बांग्ला गेट' की थीम पर पंडाल डिजाइन किया गया.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 'दुर्गा पूजा' उत्सव के दौरान एक 'पूजा पंडाल' में भक्तों ने संधि पूजा अनुष्ठान किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -