Photos: नवरात्र के आखिरी दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे अमित शाह, CM योगी ने किया कन्या पूजन
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने माता वैष्णो देवी के भवन में जाकर पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी साथ रहे.
गृह मंत्री अमित शाह आज वैष्णो देवी के दर्शन किए और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन किया.
नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी मनाई जाती है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री रूप की उपासना की जाती है और नवरात्रि व्रत का पारण भी किया जाता है.
नवमी के मौके पर मंदिरों में खासी भीड़ भी रहा और आरती का आयोजन किया गया.
हवन करने का भी इस दिन काफी महत्व माना जाता है. नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को लोग नौ कन्याओं को भोजन कराकर अपना व्रत खोलते हैं.
मां की इस रूप में उपासना करने से सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त हो जाती है.
एक दिन पहले सूरत में डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने माता के भजनों पर डांडिया किया.
इंदौर में नवरात्रों के मौके पर मां दुर्गा के एक पंडाल को ओडिशा के सूर्य मंदिर की थीम पर बनाया गया है. इस पंडाल को बनाने में 3 लाख रूपए का खर्च हुआ. इस थीम के पीछे आयोजकों का तर्क है कि इससे लोग माता के साथ इंदौर में ही सूर्यदेव मंदिर का दर्शन भी कर सकेंगे.
नवमी के दिन माता की पूजा करने के लिए मंदिरों के बाहर हजारों भक्तों की भीड़ देखी गई.
नवरात्र की धूम गुजरात में सबसे ज्यादा देखने को मिली. यहां चल रहे नशनल गेम्स ने भी चार चांद लगा दिए. पीवी सिंधु एक डांडिया कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं.
थीम बेस्ड पंडालों के बीच एमपी के दामोह में माता के पंडाल को कूनो नेशनल पार्क की थीम पर बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -