New Delhi Darbhanga Train Fire: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग, कैसे अलर्ट स्टेशन मास्टर ने बड़े नुकसान को रोक दिया?
उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी ने कहा कि जब दरभंगा क्लोन स्पेशल 02570 उत्तर प्रदेश के सराय भुपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. तीन कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. ट्रेन जल्द ही रवाना होने वाली है.
छठ की वजह से बिहार जाने वाले ट्रेन में काफी भीड़ देखी जा रही है.
नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में सवार एक यात्री ने कहा कि कोच से बाहर निकलते समय कुछ लोग घायल हो गए.
यात्री ने कहा कि जहां मैं बैठा था, वहीं पर शॉर्ट सर्किट हुआ और तेज आवाज आई. हमलोग जैसे तैसे भागे. कुछ लोग खिड़की से कूदकर भागे. जब आग तेज नहीं थी, तभी हमलोग भाग गए. आग बुझाने के लिए कुछ भी नहीं था. देर से लोग आए. दिल्ली से दरभंगा हमलोग जा रहे थे. कुछ लोग घायल हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -