Lok Sabha Chamber: ऐसी दिखेगी नई लोकसभा, पहली बार सामने आईं तस्वीरें, जरूर देखें
31 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत के साथ ही इस सप्ताह नया संसद भवन भी बनकर तैयार है. मंत्रालय की वेबसाइट - Centralvista.gov.in पर फोटो शेयर किए गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंत्रालय के अधिकारियों ने बताया संसद भवन नवंबर 2022 तक बनकर तैयार होना था, लेकिन अब ये जनवरी 2023 के अंत तक तैयार हो गया.
सरकार ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि बजट सत्र नए भवन में शुरू होगा या सत्र का दूसरा भाग इसमें आयोजित किया जाएगा.
नए संसद भवन की मेंटेनेंस के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने इस सप्ताह टेंडर जारी किया है.
जिसमें रायसीना रोड और रेड क्रॉस रोड पर सेवाओं के लिए प्लॉट डेवलप करने के लिए 9.29 करोड़ रुपये का टेंडर और मैकेनाइज्ड हाउसकीपिंग के लिए 24.65 करोड़ रुपये का टेंडर शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, यह कॉन्ट्रैक्ट टाटा प्रोजेक्ट्स को 2020 में 861.9 करोड़ रुपये में दिया गया था. जिसकी बाद में लागत कम से कम 1,200 करोड़ रुपये तक बढ़ा दी गई.
बिल्डिंग का डिजाइन अहमदाबाद बेस्ड एचसीपी और आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने तैयार किया है. खास बात ये है कि इमारत को मौजूदा संसद भवन के बगल में बनाया गया है.
नए संसद का निर्माण कार्य जनवरी 2021 में टाटा प्रोजेक्ट्स और सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों ने शुरू किया था. नए लोकसभा कक्ष में 888 सीटें हैं. इसके साथ ही भविष्य में सदन की संख्या बढ़ने पर और भी अधिक सांसदों को समायोजित करने की क्षमता है. राज्यसभा कक्ष में 384 सीटें हैं.
उच्च सदन का इंटीरियर कमल की थीम पर है, जबकि लोकसभा में मोर का डिजाइन है. नए भवन में मौजूदा संसद की तरह सेंट्रल हॉल नहीं है. MoHUA की सेंट्रल विस्टा वेबसाइट के अनुसार, नई संसद में लकड़ी के ढांचे का व्यापक उपयोग होगा. नए भवन के फर्श में उत्तर प्रदेश के भदोही से हाथ से बुने हुए कालीन होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -