New Parliament Building: संसद में सेंगोल की स्थापना, श्रमजीवियों को सम्मान... तस्वीरों में देखिए कैसे हुआ नए भवन का उद्घाटन
संसद भवन के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन में महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई. इस दौरान पीएम मोदी के साथ ओम बिरला भी कार्यक्रम में बैठे हुए थे. हवन की पूजा विधि तमिलनाडु से आए संत मंत्रोच्चार के साथ पूरी हुई.
पूजा कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी को 18 मठों के मठाधीशों ने उनको आशीर्वाद दिया और उनको राजदंड दिया. इसके बाद पीएम मोदी ने सेंगोल को दंडवत प्रणाम किया और संसद भवन में स्थापित किया.
सभी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे. नई संसद में सेंगोल की स्थापना के बाद पीएम मोदी ने तमिलनाडु के संतों को प्रणाम किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया.
PM मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद बिल्डिंग के निर्माण कार्य में काम करने वाले श्रमिकों का अभिनंदन किया और सम्मानित किया.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और कैबिनेट मंत्रियों के साथ पीएम मोदी नए संसद भवन में आयोजित हो रहे 'सर्व-धर्म' प्रार्थना समारोह का भी आयोजन किया गया.
'सर्व-धर्म' प्रार्थना में अलग-अलग धर्मों के विद्वानों और गुरुजनों ने अपने धर्म की पूजा की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित अन्य केंद्रीय कैबिनेट नेता मौजूद रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -