Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Roof Leak: विपक्ष का आरोप- '1000 करोड़ से ज्यादा में बनी संसद की टपकने लगी छत', अब सामने आई बड़ी वजह
संसद की नई इमारत में वॉटर लीकेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव ने पोस्ट किया कि इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे. क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है. जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनाए गए डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, 'बाहर पेपर लीकेज और अंदर पानी लीकेज. इस मुद्दे को लोकसभा में भी पेश किया गया. संसद लॉबी हॉल में पानी लीकेज मौसम संबंधी समस्याओं को दिखा रही है और ये निर्माण पूरा होने के एक साल के भीतर ही सामने आ गई.'
तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा ने कहा, नई संसद लॉबी से पानी लीक हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अहंकार की राक्षसी इमारत लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अस्थिर हुई है.
आम आदमी पार्टी ने निशाना साधते हुए पोस्ट किया कि ₹1200 करोड़ से बनकर तैयार हुई संसद को अब ₹120 की बाल्टी का ही सहारा है ⁉️
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी पेपर लीक हो जाता है और कभी संसद की छत. ये दिखाता है कि ये सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.
संसद में हुई वॉटर लीकेज पर केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने कहा, 'भीषण गर्मी के बाद हुई तेज बारिश की वजह से रोशनदान पर लगे कांच से सिलिकॉन खत्म हुआ और ये समस्या सामने आ गई. फिलहाल समाधान कर दिया गया है.' बताया गया कि संसद भवन का स्ट्रक्चर काफी अच्छी स्थिति में होने के साथ ही वॉटर प्रूफ भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -