New Parliament Building: नई संसद का साफ-सफाई का काम शुरू, 28 मई को हो सकता है इमारत का उद्घाटन
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संसद की नई भव्य इमारत में साज सज्जा का काम अंतिम चरण में है और इसके इस महीने के अंत तक तैयार हो जाने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए संसद भवन की साफ-सफाई शुरू हो गई है, लेकिन उद्घाटन पर सरकार की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि ऐसी अटकलें हैं कि संसद की नई इमारत का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 मई को कर सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, संसद की नई इमारत इस महीने के खत्म होने से पहले तैयार हो जाएगी. हालांकि, इसके उद्घाटन को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
संसद की नई इमारत इस महीने के खत्म होने से पहले तैयार हो जाएगी. हालांकि, इसके उद्घाटन को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि यह सरकार पर है कि वह इमारत के उद्घाटन की तारीख कब चुनती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी, जिसमें आधुनिक सुविधाएं होंगी.
संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कर रही है. इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग की जगह होगी. परियोजना को पूरा करने की मूल समय सीमा पिछले साल नवंबर थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -