एक्सप्लोरर
आतंकी कनेक्शन को लेकर PFI पर ED-NIA की छापेमारी और गिरफ्तारी का राजस्थान से आंध्र प्रदेश तक भारी विरोध, तस्वीरों में देखें
ईडी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी आज पीएफआई के ठिकानों पर रेड कर रही है. इस दौरान भारी विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. अब तक 106 से लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
![ईडी और राष्ट्रीय जांच एजेंसी आज पीएफआई के ठिकानों पर रेड कर रही है. इस दौरान भारी विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. अब तक 106 से लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/9937e8792563dca760a801b4bf27252c1663828937657457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए और ईडी की रेड
1/7
![एनआईए (NIA) की टीम पूरे देशभर में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि केरल में करीब 50 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी रेड डाली गई है. ये पूरी कार्रवाई पीएफआई (PFI) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले को लेकर चल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/64a0d9f841c72320321c53bcb1ba24a6f7b98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनआईए (NIA) की टीम पूरे देशभर में छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि केरल में करीब 50 जगहों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा देश के बाकी राज्यों में भी रेड डाली गई है. ये पूरी कार्रवाई पीएफआई (PFI) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले को लेकर चल रही है.
2/7
![एनआईए की रेड मंजेरी, मल्लपुरम जैसे इलाकों में जारी है. केरल में ये छापेमारी काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. खास बात ये है कि एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है. रेड में अभी तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/9336bcdf6d8f6e3db1afcc421353122cfbc61.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनआईए की रेड मंजेरी, मल्लपुरम जैसे इलाकों में जारी है. केरल में ये छापेमारी काफी बड़े पैमाने पर हो रही है. खास बात ये है कि एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है. रेड में अभी तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
3/7
![एनआईए की इस छापेमारी में तमाम PFI अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इसमें केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम के घर भी छापेमारी हुई है. इस छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/d655658ccc3def482a807b66f964a948e6ab2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनआईए की इस छापेमारी में तमाम PFI अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. इसमें केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम के घर भी छापेमारी हुई है. इस छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
4/7
![जयपुर में भी एनआईए की टीम पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इससे पहले एनआईए ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 40 जगहों पर रेड हुई, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/d700df65fffaa6cb0eceac91a4562f1641cca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जयपुर में भी एनआईए की टीम पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इससे पहले एनआईए ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान करीब 40 जगहों पर रेड हुई, जिसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया.
5/7
![पीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/ca8c166cbb8cce59148db6cc4949772700d2f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा, "पीएफआई के राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय और स्थानीय नेताओं के घरों पर छापेमारी की जा रही है. राज्य समिति कार्यालय पर भी छापे मारे जा रहे हैं." आंध्र प्रदेश से 5, असम से 9, दिल्ली से 3, कर्नाटक से 20, केरल से 22, एमपी से 4 और महाराष्ट्र से 20, पुडुच्चेरी से 3, राजस्थान से 2, तमिलनाडु से 10 और उत्तर प्रदेश से 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
6/7
![महाराष्ट्र एटीएस ने भी पीएफआई के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. महाराष्ट्र एटीएस की भी रेड आज पूरे राज्य में चल रही है, जिसमें औरंगाबाद, बीड़, परभणी पर्व, मालेगांव, मुंबई और नवी मुंबई शामिल है. एटीएस के मुताबिक 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/4808d9fa17629401ba3d2abd1a50b5df2d2a2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाराष्ट्र एटीएस ने भी पीएफआई के खिलाफ चार अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. महाराष्ट्र एटीएस की भी रेड आज पूरे राज्य में चल रही है, जिसमें औरंगाबाद, बीड़, परभणी पर्व, मालेगांव, मुंबई और नवी मुंबई शामिल है. एटीएस के मुताबिक 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
7/7
![एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है. जांच एजेंसियों के रडार पर पीएफआई के तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/f3a17ec0bbbcfd5e63aaa35db700e9be1f371.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है. जांच एजेंसियों के रडार पर पीएफआई के तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल हैं.
Published at : 22 Sep 2022 12:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion