Nehru Museum Renamed: नेहरू संग्रहालय का नाम बदला, जानें मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में किन-किन चीजों के बदले गए नाम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने शुक्रवार (16 जून) को दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसायटी का नाम बदल दिया. अब इसका नाम 'प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी’ कर दिया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App28 जनवरी 2023 को भारत सरकार ने राष्ट्रपति भवन स्थित 'मुगल गार्डन' का नाम बदलकर 'अमृत उद्यान' कर दिया था. उद्यान में गुलाब, ट्यूलिप और मौसमी फूलों की कई किस्में इसे भव्य स्वरूप प्रदान करती हैं. हर वसंत ऋतु के दौरान इसे जनता के लिए खोला जाता है.
8 सितंबर 2022 दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. यह रायसीना हिल पर राष्ट्रपति भवन से विजय चौक, इंडिया गेट और नेशनल वॉर मेमोरियल से होते हुए नेशनल स्टेडियम तक जाता है. हर साल गणतंत्र दिवस की परेड इसी पथ से होकर गुजरती है. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान इसे किंग्सवे के तौर पर जाना जाता था.
2015 में दिल्ली के रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग कर दिया गया था. इसी मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास है. उसी साल औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग कर दिया गया था. 2017 में डलहौजी रोड का नाम बदला गया और इसे दारा शिकोह मार्ग कर दिया गया.
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की स्मृति में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदला गया था. 12 सितंबर 2019 को इसका नाम अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था. पूर्व वित्त मंत्री का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ था. डीडीसीए ने स्टेडियम का नाम बदला था.
जनवरी 2019 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था. पहले इसका नाम प्रयागराज ही था लेकिन मुगल शासक अकबर के शासनकाल में इसका नाम इलाहाबाद किया गया था. प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती तीन नदियों का पवित्र संगम है जहां कुंभ मेले और अन्य अवसरों पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2018 में जब इलाहाबाद का नाम बदलने का फैसला लिया था, उसी दौरान फैजाबाद जिले का नाम भी बदलकर अयोध्या करने का निर्णय लिया गया था. अयोध्या को श्रीराम की जन्मभूमि है, जहां उनका भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है.
5 अगस्त 2018 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर 'पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन' कर दिया गया था. वहीं, मुगलसराय शहर का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर कर दिया गया था.
12 अप्रैल 2016 को हरियाणा के गुड़गांव शहर का नाम गुरुग्राम कर दिया गया था.
7 फरवरी 2022 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया था. वहीं, इसमें पड़ने वाले बाबई का नाम माखन नगर कर दिया गया था. महान कवि माखन लाल चतुर्वेदी के नाम पर माखन नगर नाम पड़ा था.
2017 में इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर आधारित 'इंधिरा गांधी सेंटर ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट' का नाम केंद्र सरकार ने बदल दिया था. इसे बदलकर 'ऑक्सफोर्ड इंडिया सेंटर सस्टेनेबल डेवलपमेंट' कर दिया गया था.
6 अगस्त 2021 को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर इसे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न कर दिया गया था.
मोदी सरकार के दौरान कई योजनाओं के नाम भी बदले गए हैं. इंदिरा आवास योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया था. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना कर दिया गया. राजीव ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का नाम बदलकर दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कर दिया गया. राजीव आवास योजना का नाम बदलकर सरदार पटेल राष्ट्रीय शहरी आवास मिशन कर दिया गया. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन को अब प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) कायाकल्प- शहरी बदलाव अटल मिशन के तौर पर जाना जाता है. वहीं, राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण योजना का नाम बदलकर पंचायत सशक्तिकरण योजना किया जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -