ऐसा दिखेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, आधारशिला से पहले CM योगी ने लिया जायज़ा, अखिलेश पर भी साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NIA) की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया. इस मौके पर सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अक्ल से पैदल कुछ लोग ऐसे हो चुके हैं कि जब किसी भी प्रोजेक्ट के लोकार्पण की बात आती है तो कहते हैं, हमने भी सोचा था इसको करने के लिए. उनकी सोच को बताने की आवश्यकता है कि कब शिलान्यास हुआ है, कब कार्य हुए हैं, कार्य की प्रोग्रेस क्या थी, कब सरकार ने इसे पूरा किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ इसमें लगभग 34,000-35,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 1 लाख से अधिक लोगों को रोज़गार मिलेगा. ये एयरपोर्ट 2024 में कार्यात्मक हो जाएगा. यूपी का ये 5वां अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा.
सीएम योगी ने कहा कि विगत 30-35 वर्षों से यहां एयरपोर्ट की मांग हो रही थी, लेकिन राजनैतिक कारणों से यह मांग वास्तविकता के धरातल पर नहीं उतर सकी.
सीएम योगी ने कहा कि ये भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जो प्रदूषण से मुक्त होगा. ये एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. साथ ही इसके नजदीक फिल्म सिटी के निर्माण की कार्रवाई भी हम लोग करने जा रहे हैं. उसकी कार्रवाई भी अंतिम चरणों में चल रही है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि उड़ान योजना के तहत अब 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -