एक्सप्लोरर
Noida Twin Tower: सिर्फ 12 सेकेंड में 100 मीटर ऊंचा Twin Tower जमींदोज, लेकिन पड़ोसियों को दे गया ‘दर्द’, इन 7 तस्वीरों में देखें
Noida Twin Tower: आखिरकार 'भष्टाचार की इमारत' को गिरा दिया गया. पूरी प्लानिंग के साथ ट्विन टावर की बहुमंजिला इमारत को धाराशाई किया गया.

रविवार को गिरा दिया गया था नोएडा स्थित ट्विन टावर
1/7

नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त 2022 को दोपहर 2:30 बजे ब्लास्ट किया गया था. प्लानिंग के तहत ही पूरे टावर को धाराशाई किया गया इस दौरान किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई. तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से बहुमंजिला इमारत पलक झपकते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
2/7

इंजीनियरों की कारीगरी के बेजोड़ नमूने नोएडा के ट्विन टावर को विस्फोटकों का इस्तेमाल कर गिराया गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसी तस्वीरें हमें देखने को कम मिलती हैं.
3/7

100 मीटर और 97 मीटर के दो ट्विन टावर को जमींदोज करने में महज 12 सेकेंड का समय लगा. हालांकि इसे गिराना आसान नहीं रहा. इसलिए जब इसे ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही थी तो ये नजारा देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
4/7

‘एपेक्स’ (32 मंजिल) और ‘सियान’ (29 मंजिल) टावर चंद सेंकेंड में जमींदोज हो गये. दोनों टावर को ढहाने की पूरी योजना बहुत बारीकी से तैयार की गयी थी. देश में अबतक की यह इस प्रकार की सबसे बड़ा कवायद थी.
5/7

तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे चंद सेकेंड में ट्विन टावर धाराशाई हो गया. इस दौरान धूल का ऐसा गुब्बार उठा की आस-पास के सभी इलाकों में सिर्फ धूल ही धूल नजर आई.
6/7

नोएडा स्थित ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त किए गए सबसे ऊंचे टावर में शामिल था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के बाद कई अपार्टमेंट में खिड़कियों के शीशे भी चटक गए. हालांकि गिराए गए ढांचे से गुजरने वाली गेल लिमिटेड की एक गैस पाइपलाइन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
7/7

सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने के बाद आसपास जमे धूल को स्थिर करने के लिए पानी को स्प्रे करने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल भी किया गया.
Published at : 29 Aug 2022 08:38 AM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement