सीमा हैदर और अंजू के बाद अब सनम गई सरहद पार, पहुंची पाकिस्तान फिर किया निकाह; वापस आई तो पुलिस पकड़ ले गई
प्यार में पागल होकर सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आ गई और अंजू भारत से पाकिस्तान चली गई. ठीक इसी तरह का नया मामला सामने आया है. एक शादीशुदा लड़की भारत से पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने चली गई, लेकिन अब ऐसी फंसी कि पुलिस के पास पहुंच गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के थाने की रहने वाली सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद अली अपने प्रेमी से मिलने के लिए पाकिस्तान जा रही थी, जिसके लिए उसने गैर कानूनी रास्ता चुन लिया और गिरफ्तार हो गई. सनम ने बताया कि उसकी पहली शादी उसके मर्जी के बिना हुई थी. वह भी उस समय जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ती थी और उसके ससुराल वालों का उसके प्रति व्यवहार अच्छा नहीं था.
सनम खान उर्फ नगमा नूर मकसूद अली अपना ससुराल छोड़कर मायके आ गई और अपनी बेटियों और पति को भी साथ लेकर आई, लेकिन कुछ दिनों बाद नगमा का पति उसे छोड़कर कहां चला गया उसका पता नहीं. इसके बाद सोशल मीडिया पर नगमा की दोस्ती एक पाकिस्तानी लड़के से हुई. यह दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई. एक प्रेमी भारत में तो एक पाकिस्तान में, मिलने में देरी हो रही थी और नगमा पाकिस्तान जाना चाहती थी, लेकिन जा नहीं पा रही थी.
पाकिस्तान भी जाना जरूरी था इसलिए सनम खान ने नाम बदल लिया और और फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करवा लिए. फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करके वह पाकिस्तान तो पहुंच गई और अपने प्रेमी के साथ भी रहने लगी. कुछ दिनों बाद दोनों ने निकाह भी कर लिया, लेकिन अब सनम का कहना है कि उसे फिर वापस जाना है.
सनम ने पाकिस्तान में तो शादी रचा ली इसके बाद जब वह वापस भारत पहुंची तो इसकी भनक पुलिस को लग गई. पुलिस जांच में पता चला कि सनम को उसके पहले पति ने छोड़ दिया था, जिसके बाद उसने एबटाबाद के बाबर बशीर अहमद से दोस्ती कर ली.
पुलिस को यह भी पता चल गया कि वह फर्जी दस्तावेज बनाकर पाकिस्तान पहुंची थी. इतना ही नहीं जिसने उसके दस्तावेज बनाए थे, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सनम का पहले पति भारत में कहीं गायब है तो दूसरा पाकिस्तान में है, लेकिन अब सनम जेल में बंद है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -