NSG Drill At Parliament: दो लोग आए और संसद के बाहर बम रखकर चले गए, फिर छत पर हेलीकॉप्टर से उतरे NSG कमांडो
नई संसद की बिल्डिंग पर संभावित आतंकी हमले के मद्देनजर एनएसजी और दिल्ली पुलिस ने मिलकर सुरक्षा का मॉक ड्रिल किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉक ड्रिल का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI की और से शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि एनएसजी के कमांडो पार्लियामेंट की छत पर हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे तेजी से उतरते हैं और निशाना साधते हैं.
एनएसजी कमांडोज को उतार कर हेलीकॉप्टर वापस रवाना हो जाता है. दूसरी ओर दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीम सड़क पर गाड़ियों से संसद भवन के पास पहुंचती है और नई संसद भवन की बिल्डिंग को पूरी तरह से घेर कर जांच पड़ताल शुरू करती है.
संसद भवन की सुरक्षा को लेकर एनएसजी इस तरह का मॉक ड्रिल पहले भी करती रही है. गत बुधवार को भी ऐसा ही एक मॉक ड्रिल हुआ था.
एनएसजी के पैरा ट्रूपर्स ने संसद भवन के पास एयर सर्वे किया. इधर ग्राउंड पर भी एनएसजी कमांडो ने सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए घेराबंदी की थी.
पिछले साल 13 दिसंबर को जब देश संसद हमले की बरसी मना रहा था तब संसद की सुरक्षा में चूक हो गई थी. दो लोग सदन के भीतर घुस गए थे और स्मॉग का इस्तेमाल किया था. इससे सदन के भीतर धुआं फैल गया था.
विजिटर पास से घुसे दोनों युवक विजिटर्स गैलरी से कूदकर सीधे सदन में पहुंच गए. इसके बाद अपने जूतों में छिपाकर लाए स्मॉक गैस का इस्तेमाल भी किया, जिसकी वजह से सदन में धुआं फैल गया.
इसके बाद नई संसद भवन की सुरक्षा सीआईएसएफ को सौंप दी गई है. इस बीच किसी भी तरह के संभावित हमले से निपटने के लिए एनएसजी की टीम बीच-बीच में ऐसा मॉक ड्रिल करती रही है.
इस दौरान बैरिकेडिंग कर आम लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी जाती है. इसके बाद दिल्ली पुलिस और एनएसजी की टीम मिलकर सघनता से जांच पड़ताल करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -