Odisha Train Accident: कहीं बिछी लाशें तो अपनों को ढूंढ रहा कोई, तस्वीरों में देखें तबाही का वो मंजर जब 3 ट्रेनें बन गई मौत की सवारी
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा तीन ट्रेनों यानि मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस के आपस में टकराने की वजह से हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओडिशा के बालासोर में हुए हादसे के बाद रेलवे की तरफ से मृतकों की परिजनों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है. साथ ही गंभीर रूप से जख्मी लोगों को भी 2 लाख रूपय की मदद करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये की मदद देने की बात कही गई है.
ट्रेन हादसे के कई घायलों को गोपालपुर, खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है. हादसे की वजह से बालासोर से लेकर भुवनेश्वर तक के अस्पताल घायलों से भरे पड़े हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक समेत कई नेताओं ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया.
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट्स बदल दिए गए हैं और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही राज्य सरकार ने एक दिन का राष्ट्रीय शोक का भी आदेश दिया है.
बालासोर रेल शुक्रवार शाम करीब 7 बजे के लगभग हुआ. जानकारी के मुताबिक हादसे में सबसे पहले बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर कर दूसरी पटरी में तेजी से आ रही कोरोमंडल एक्सप्रेस टकरा गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी से टकरा गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -