Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Odisha Train Tragedy: दर्दनाक रेल हादसे वाली जगह पर अब कैसे हैं हालात, किस तरह युद्धस्तर पर हटाया जा रहा मलबा, तस्वीरों में देखिए
अधिकारियों ने कहा कि पटरियों को जोड़ने का काम भी किया जा रहा है और इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, पलटी हुई बोगियों को हटा दिया गया है और मालगाड़ी की दो बोगियों को भी ट्रैक से हटा दिया गया है. कनेक्टिंग ट्रैक का भी काम तेजी से चल रहा है जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
अधिकारियों ने बताया, शुक्रवार को दुर्घटना के कारण प्रभावित यात्रियों को लेकर बालासोर से एक विशेष ट्रेन रविवार की तड़के चेन्नई पहुंची.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मा सुब्रमण्यन ने कहा कि यात्रियों के इलाज के लिए सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में विशेष चिकित्सा व्यवस्था की गई है.
मा सुब्रमण्यन ने कहा, “यात्रियों के इलाज के लिए 305 डॉक्टरों के साथ सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में विशेष व्यवस्था की गई है. चेन्नई के छह बड़े सरकारी अस्पतालों में 207 आईसीयू और 250 बिस्तरों की व्यवस्था की गई. हवाई अड्डे पर भी यात्रियों की जांच के लिए एक मेडिकल टीम को साथ रखा गया है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (3 जून) को ओडिशा रेल हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात भी की थी साथ ही कहा था कि मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पीएम ने ये भी कहा था, सभी घायलों के इलाज के लिए सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी.
अश्विनी वैष्णव ने हादसे के कारण को बताते हुए कहा, इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई है और जिम्मेदार लोगों की पहचान भी कर ली गई है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, एनडीआरएफ, ओडीआरएफ और रेलवे की टीमों ने मृतकों की शिनाख्त और पटरियों की मरम्मत के लिए (3 जून) की पूरी रात काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -