Covid In India: 10 दिन में वक्त बदल गया... हालात बदल गए, देश में ऐसे आई कोरोना मामलों की सुनामी

भारत में कोरोना संक्रमण मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को देश मे 90,928 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 325 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 19,206 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 51 लाख 9 हजार 286 हो गई है. जिसमें से 3 करोड़ 43 लाख 41 हज़ार 9 मरीज ठीक हो चुके है और 4,82,876 की मौत हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे 28 दिसंबर के बाद से लगातार कोरोना संक्रमण मामलों और केस पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है. 28 दिसंबर को 6538 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% थी.

29 दिसंबर को जहां 9195 संक्रमण के मामले सामने आए केस पॉजिटिविटी रेट 0.79 प्रतिशत थी. वहीं 30 दिसंबर को 13,154 केस रिपोर्ट हुए और पॉजिटिविटी रेट थी 1.10 प्रतिशत पर पहुंच गए हैं. बात करें अगर साल के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर की तो इस दिन 16,764 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी दर 1.34 प्रतिशत हो गई थी.
नए साल की पहली तारीख को 22,775 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट उछलकर 2.05 प्रतिशत पर पहुंच गई.
साल 2022 के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी को 27,553 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 2.48 प्रतिशत पर पहुंच गई.
3 जनवरी को 33,750 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट थी 3.84 प्रतिशत पर पहुंच गई. 4 जनवरी को कोरोना के 37,379 नए मामले आए और पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत पर चली गई.
5 जनवरी को कोरोना के नए 58,097 मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 5.03 प्रतिशत हो गई.
अगर बात करें 6 जनवरी की यानि आज की तो कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 6.43 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
28 दिसंबर को नए मामले सिर्फ 6,538 थे और केस पॉजिटिविटी रेट 0.61% वो अब बढ़कर 90,928 मामले हो गए एक दिन में जबकि केस पॉजिटिविटी रेट 6.43% है. यानी काफी तेजी मामले बढ़े है. जिसकी वजह से भारत में एक्टिव केस बढ़कर 2 लाख 85 हजार 401 हो गए है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो देश के 2,630 मामले सामने आए है जिसमें से 995 मरीज ठीक भी हो चुके है. भारत इस वैरिएंट से सिर्फ एक मौत हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -