Omicron Variant: सावधान! सिर दर्द और बेहती नाक नहीं है आम सर्दी के लक्षण, Omicron से भी संक्रमित हो सकते हैं आप
दुनियाभर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट ने कोहराम मचाया हुआ है. ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए वरिएंट को हल्के रूप में ना लेने की चेतावनी दी है. SARs-COV-2 वायरस के ज्यादातर मरीजो में सर्दी जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. विशेषज्ञ एहतियाती कदम उठाने की सलाह देते हैं और संक्रमित व्यक्तियों को खुद को अलग करने की सलाह दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रोन कम गंभीर माना जा रहा है. हालांकि, ये वेरिएंट डेल्टा स्ट्रेन से 4 गुना तेजी से फैलता है जो चिंता का विषय है. वहीं इस वेरिएंट के लक्षण सामान्य सर्दी से मिलते-जुलते है जिस कारण लोगों को इसके बीच अंतर देख पाना मुश्किल साबित होता है.
शीर्ष विशेषज्ञों ने ओमिक्रोन वेरिएंट में हाई इंफेक्टविटी रेट होने का बात की है. हालांकि शुरुआती अध्ययनों में पता चला कि ये नया वेरिएंट काफी हल्का है. बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द, रात को पसीना, उल्टी और भूख न लगना जैसे लक्षण शरीर में ओमिक्रोन की उपस्थिति के संकेत देते हैं.
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एंजेलिक कोएत्ज़ी, जो ओमिक्रोन वेरिएंट की खोज करने वाली हैं उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट में ऐसे मरीज नहीं मिले जिन्होंने खान में स्वाद खो दिया हो. उन्होंने कहा कि ना तो मरीजों में तेज बुखार, बंद नाक, खराब गला जैसे लक्षण देखने को मिले हैं. उन्होंने बताया कि ये ओमिक्रोन और डेल्टा के बीच एक बड़ा अंतर है.
अध्ययन में ओमिक्रोन के पांच अन्य प्रमुख लक्षणों जैसे बहती नाक, सिरदर्द, थकान, छींकने और गले में खराश भी बताया गया है. इसके अलावा यूके के ZOE COVID लक्षण अध्ययन ऐप के अनुसार, रात को पसीना, भूख न लगना और उल्टी रोगियों में दर्ज कुछ असामान्य लक्षण हैं.
डॉक्टर के अनुसार ओमिक्रोन के लगभग 20 लक्षण बताए गए हैं. जिनमें से नाक बहना और सिरदर्द सबसे आम है. डॉक्टर इन लक्षणों से पीड़ित रोगियों को सलाह देती हैं कि वे इसे नियमित सर्दी के रूप में ना लें इसकी तुरंत जांच करवाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -