Photos: देखिए केरल में खुशियां लेकर आया ओणम, दीवाली से कम नहीं है ये त्योहार
ओणम त्योहार 10 दिनों तक मनाया जाता है और आज ये संपन्न हो रहा है. ओणम दक्षिण भारत का अहम त्योहार माना जाता है. खासकर केरल में इसकी अलग ही धूम रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा माना जाता है कि यह केरल की दीवाली कही जाती है, लेकिन दशहरे की तरह मनाए जाने वाले इन 10 दिनों को फसल और उपज के त्योहार के रूप में मनाया जाता है.
इस बार ओणम का त्योहार 30 अगस्त को शुरू हुआ था, जो कि आज यानी कि 8 सितंबर को खत्म हो रहा है.
ओणम पर केरल के लोग अपने राजा महाबलि का स्वागत करते हैं. कहा जाता है कि महाबलि ने अपने पराक्रम के बल पर तीनों लोकों को जीत लिया था.
ओणम पर राजा महाबलि का स्वागत किया जाता है. मान्यता है कि ओणम राजा महाबली के स्वागत में मनाया जाता है. इस दिन सभी केरल निवासी अपने घरों को फूलों से सजाते हैं.
घर के बाहर फूलों की रंगोली बनाते हैं और शाम ढलते ही दीये भी जलाते हैं. यह सब वे अपने राजा के स्वागत में करते हैं.
ओणम का नौवां दिन खासतौर पर विष्णु पूजा के लिए होता है. इस दिन भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.
ओणम के खास पर्व पर कलाकार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करते हैं और इस पर्व पर लोग विशेष तरह के परिधानों को धारण करते हैं. इन परिधानों को पहनकर लोग झूमकर नाचते और खुशियां मनाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -