I.N.D.I.A Meeting: मुंबई में हुई विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक, देखें नेताओं की कुछ दिलचस्प तस्वीरें

विपक्षी गठबंधन ने 14 सदस्यीय समन्वय समिति समिति गठित का ऐलान किया जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. इस फोटो में राहुल गांधी, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी एक दूसरे से बात करते और मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
विपक्षी नेताओं की ये फोटो संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद की है. इसमें कुछ नेता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसा कि नजर आ रहा है अरविंद केजरीवाल शायद फोटो सेशन में नीचे खड़े थे और इन नेताओं ने उन्हें ऊपर की ओर बुलाया.

इस बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने बताया कि 19 सदस्यीय चुनाव अभियान समिति, सोशल मीडिया से संबंधित 12 सदस्यीय कार्य समूह, मीडिया के लिए 19 सदस्यीय कार्यसमूह और शोध के लिए 11 सदस्यीय समूह भी गठित किया है. इस तस्वीर में सोनिया गांधी और उद्धव ठाकरे बात करते दिखाई दे रहे हैं.
इंडिया के घटक दलों के प्रमुख नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर उतरने का ऐलान किया. गठबंधन ने साथ ही कहा कि सीटों का बंटवारा बहुत जल्द कर लिया जाएगा.
विपक्षी गठबंधन की ये तीसरी बैठक थी. पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी. जहां इसे इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) नाम दिया गया. इस फोटो में सोनिया गांधी और लालू यादव नजर आ रहे हैं.
इस बैठक की मेजबानी शिवसेना (यूबीटी) ने की. शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिन-ब-दिन इंडिया मजबूत होता जा रहा है. जैसे-जैसे हम करीब आ रहे हैं और कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं, इंडिया के प्रतिद्वंद्वी चिंतित हो रहे हैं. हमने तय किया है कि आने वाले चुनाव में हम अत्याचार के खिलाफ लड़ेंगे. हम 'मित्र-परिवारवाद' को नहीं चलने देंगे.
नेताओं ने कहा कि हम इंडिया के सभी दल, जनता की समस्याओं और उनसे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश के विभिन्न भागों में जल्द से जल्द सार्वजनिक सभाएं आयोजित करने का संकल्प लेते हैं. विभिन्न भाषाओं में “जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया” थीम के साथ मैदान में उतरेंगे. एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि अगली बैठक दिल्ली में होगी.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि यहां मौजूद पार्टी देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं. अब बीजेपी का जीतना नामुमकिन है. हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन उन्हें कम किया जा रहा है और दूर किया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -