Ajay Mishra Teni की बर्खास्तगी की मांग पर अड़ा विपक्ष, संसद परिसर से विजय चौक तक निकाला मार्च, देखें तस्वीरें
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग को लेकर लगातार विपक्ष सरकार पर हमलावर है. मगलवार को भी संसद के दोनों सदनों में इसको लेकर विपक्ष का हंगामा जारी रहा. (तस्वीर: पीटीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सबके बीच टेनी नदारद है. ना तो वो बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में नजर आ रहे हैं और ना ही संसद के दोनों सदनों में. (तस्वीर: पीटीआई)
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विपक्ष आज एक बार फिर लामबंद हुआ और संसद भवन परिसर से लेकर विजय चौक तक मार्च निकाला. (तस्वीर: पीटीआई)
मार्च में तमाम विपक्षी पार्टियां मौजूद थीं और इस दौरान तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने एक स्वर से अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे और बर्खास्तगी की मांग की. (तस्वीर: पीटीआई)
विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग को लेकर हमलावर है. यहां तक की कल राज्यसभा में एक बिल पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने टेनी को लेकर कई ऐसे शब्दों का प्रयोग भी किया, जिनको आज राज्यसभा के रिकॉर्ड से भी हटा दिया गया. (तस्वीर: पीटीआई)
हालांकि विपक्ष लगातार अजय मिश्रा टेनी को लेकर आक्रामक है तो वहीं सत्तापक्ष की तरफ से लगातार यही बताने की कोशिश है कि अजय मिश्रा टेनी को लेकर विपक्ष जो हंगामा कर रहा है वो सिर्फ राजनीतिक मकसद से किया जा रहा है. (तस्वीर: पीटीआई)
सत्ता पक्ष के सांसदों का कहना है कि मामला अदालत में लंबित है, लिहाजा अदालत के आदेश का इंतजार करना चाहिए. (तस्वीर: पीटीआई)
अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने सामने है और इसका सीधा असर सदन की कार्यवाही पर भी पड़ रहा है. (तस्वीर: पीटीआई)
संसद के दोनों सदनों में इसको लेकर हंगामा हो रहा है और इसके चलते कई बार सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ रही है. (तस्वीर: पीटीआई)
लगातार कार्यवाही स्थगित होने के चलते कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर ना तो सवाल जवाब हो पा रहा है और ना ही चर्चा. (तस्वीर: पीटीआई)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -