Opposition Suspension Row: 141 सस्पेंड सांसदों में किस पार्टी के कितने सांसद, तस्वीरों के जरिए जानें पूरी डिटेल
संसद की सुरक्षा में सेंध मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री के बयान की मांग पर विपक्ष मंगलवार (19 दिसंबर) को लोकसभा से और 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके साथ ही कुल सस्पेंडेड सांसदों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीएमके के निलंबित किए गए सदस्यों में एस. जगतरक्षण, एस. आर. पार्थिबन, ए. गणेश मूर्ति, पी. वेलूस्वामी, डीएनवी सेंथिल कुमार और एम. धनुष कुमार का नाम शामिल है. लोकसभा में चेयर के अपमान के आरोप में इन सभी सांसदों को सस्पेंड किया गया है. मंगलवार को जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सपा सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का नाम भी शामिल है. सोमवार तक संसद के कुल 92 सांसद सस्पेंड थे.
लोकसभा से जेडीयू के राजीव रंजन सिंह, गिरधारी यादव, संतोष कुमार, दुलाल चंद गोस्वामी, दिनेश चंद्र यादव, महाबली सिंह, दिनेश्वर कामत, सुनील कुमार, चंद्रेश्वर प्रसाद और आलोक कुमार सुमन को भी सदन से निलंबित किया गया है.
मंगलवार को निलंबित किए गए सदस्यों में कांग्रेस के शशि थरूर, मनीष तिवारी, गुरजीत सिंह औजला, सप्तगिरि उलाका, प्रद्युत बोरदोलोई, गीता कोड़ा, ज्योत्सना महंत, जसवीर गिल, कार्ति चिदंबरम, मोहम्मद सादिक, एम के विष्णु प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, के. सुधाकरन, वी. वैथिलिंगम, फ्रांसिस्को सरदिन्हा, अदूर प्रकाश, चेल्ला कुमार और प्रतिभा सिंह शामिल हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही 22 दिसंबर तक चलनी है. पिछले हफ्ते बुधवार को संसद में चूक के मामले को लेकर विपक्ष के लगातार हंगामे की वजह से 92 सांसदों को निलंबित किया गया था. इसके बाद मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जबर्दस्त हंगामा किया. कुछ विपक्षी सांसद नारे लगे तख्तियां और पीएम मोदी का एक मॉर्फ्ड फोटो के साथ सदन में आए हुए थे. इसको लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया है. मंगलवार को 49 सांसदों के सस्पेंशन के बाद संख्या बढ़कर 141 हो गई है.
मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, माला राय, सजदा अहमद और खलीलुर रहमान को, समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव और एस टी हसन को तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला एवं हसनैन मसूदी को भी निलंबित कर दिया गया. इनके अलावा बीएसपी से हाल में निलंबित किए गए लोकसभा सदस्य दानिश अली, वीसीके सांसद थोल तिरुमावलवन, आईयूएमएल के अब्दुस समद समदानी और आप के सुशील कुमार रिंकू को भी निलंबित किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -