Pakistan Election 2024: 'PAK आर्मी पहले जंग हारती थी अब चुनाव भी हारने लगी,' पाकिस्तान के चुनावी नतीजों पर बन रहे हैं कुछ ऐसे मीम्स
पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. कुल 265 सीटों में से 204 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने अब तक सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच सोशल मीडिया पर पाकिस्तान इलेक्शन खूब ट्रेंड कर रहा है और लोगों ने रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अफाक नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि इमरानिया सल्तनत में आपका स्वागत है...इसके साथ ही पाकिस्तान इलेक्शन 2024 का हैशटैग भी इस्तेमाल किया.
वलीद नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नवाज शरीफ को लेकर एक मीम शेयर किया, जिसमें दो बातें लिखी हुई हैं. पहली लाइन में लिखा है कि आएं मिलकर मुल्क को बनाएं...इसके अलावा दूसरी लाइन में लिखा है कि आएं मिलकर मुल्क को खाएं. मीम में दूसरी लाइन पर जोर दिया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फराज परवेज ने लिखा कि पाकिस्तान आर्मी जंग हारा करती थी, अब इन्होंने इलेक्शन भी हारना शुरू कर दिया है...
इसके अलावा सिमाल आमिर नाम की यूजर ने एक मीम वीडियो शेयर किया,
एक्स पर हारिस नाम के यूजर ने लिखा कि असली गेम तो अब शुरू होता है.....अगर तुम जानते हो तो तुम सब जानते हों...इसके साथ ही हारिस ने दो हैशटैग का भी इस्तेमाल किया, जिसमें पाकिस्तान इलेक्शन 2024 और इलेक्शन रिजल्ट लिखा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -