जब पाक असेंबली में मचा Article-370 पर शोर तो पाकिस्तान के सांसद ने भरी संसद में भारत के लिए उठाई आवाज
पाकिस्तान के निचले सदन नेशनल असेंबली में कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया गया जिस पर जमकर बवाल भी हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां एक तरफ सारे सांसद प्रस्ताव के पक्ष में आवाज उठा रहे थे तो वहीं पख्तूनख्वा मिल्ली आवाम पार्टी ( PKMP) के प्रमुख और सांसद महमूद खान अचकजई कड़े शब्दों में प्रस्ताव का विरोध करते हुए दिखाई दिये.
सांसद अचकजई ने अपने कठोर शब्दों में कहा कि कश्मीर के लोगों से पहले पूछना चाहिए कि वो किस देश में शामिल होना चाहते हैं. अगर वो अपनी मर्जी से पाकिस्तान में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.
जब स्पीकर ने रोकने की कोशिश की तो अचकजई नाराज हो गए और नाराजगी में उन्होनें स्पीकर को हवलदार बोल दिया.
स्पीकर ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें हवलदार कहलाने पर गर्व है क्योंकि वह देश की रक्षा करते हैं.
सांसद अचकजई ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव का विरोध इसलिए किया क्योंकि उन्हें प्रस्ताव के ड्राफ्ट में बदलाव करने की इजाजत नहीं मिली थी.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, प्रस्ताव में लिखा गया था भारत कश्मीरी राजनीतिक कैदियों को रिहा करे और उन्हें मानवीय सहायता प्रदान करे. मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोके और ईमानदारी से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से संबंधित प्रस्ताव को लागू करे ताकि मशीनी निष्पक्ष जनमतसंग्रह के जरिए अपना भविष्य निर्धारित कर सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -