Parkash Singh Badal Death: प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दिग्गजों ने जताया शोक, देखें तस्वीरें
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन पर देशभर के नेता शोक व्यक्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने इस ट्वीट में कहा, प्रकाश सिंह बादल के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ.वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती और एक उल्लेखनीय राजनेता थे,जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया.उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी बादल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल साहब के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुख हुआ.उनका दशकों का जीवन गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित था.उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं.
बीजेपी अध्यक्ष नेपी नड्डा ने दुख जताते हुआ है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन की खबर अत्यंत दुखद है.वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे जिनका पंजाब के विकास में योगदान अतुलनीय है और हमेशा याद किया जाएगा.उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, प्रकाश सिंह बादल एक दिग्गज राजनीतिक थे,जिन्होंने कई दशकों तक पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन में, उन्होंने किसानों और हमारे समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा,पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन का समाचार दुखद है.वो आजीवन भारत और पंजाब की राजनीति के एक कद्दावर नेता रहे. सुखबीर सिंह बादल समेत उनके सभी शोकाकुल परिजनों और समर्थकों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताते हुए कहा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल के निधन की बेहद दुखद जानकारी मिली. वाहेगुरू जी उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें. मेरी संवेदनाएं सुखबीर बादल एवं उनके पूरे परिवार के साथ हैं.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बादल की मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा, देश के वरिष्ठ राजनेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल जी का निधन, अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, काफी लंबा सम्मानित राजनीतिक सफर तय करने वाले शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के आज निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद है. उनके परिवार व समस्त अनुयाइयों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -